/newsnation/media/media_files/2025/04/21/3pcN4Tb6Z1LF6XLJ1aLR.jpg)
IPL 2025: 'हम अगले सीजन में वापसी करेंगे', हार के बाद छलका धोनी का दर्द, मैच के बाद फैंस के लिए कही ये बात Photograph: (X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन सीएसके को रास नहीं आया. पांच बार की चैंपियन अब तक 8 में से 6 मुकाबले हार चुकी है. बीते दिन इस टीम का सामना मुंबई इंडियंस के साथ हुआ. मुंबई ने अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई को 9 विकेटों से धूल चटा दी. हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का दर्द छलक उठा. उन्होंने अपनी टीम की खामियां बताई. साथ ही फैंस से अगले सीजन में वापसी का वादा किया.
मुंबई के हाथों मिली शिकस्त
वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. पहला मैच खेल रहे आयुष म्हात्रे ने तूफानी बल्लेबाजी की. युवा खिलाड़ी ने 15 गेंदों पर 32 रन जड़े. वहीं रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे ने क्रमश: 53 और 50 रनों की पारी खेली. सीएसके ने मुंबई को 177 रनों का लक्ष्य दिया.
जवाब में MI की बल्लेबाजी बेहद धमाकेदार रही. ओपनर रोहित शर्मा ने 45 गेंदों पर 76 रन बनाए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 30 गेंदों पर ताबड़तोड़ 68 रन ठोके. इन पारियों के दम पर मुंबई इस मैच को 15.4 ओवर में समाप्त करने में सफल रही.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीएसके अभी भी कर सकती है प्लेऑफ में क्वालीफाई, धोनी की टीम को करना होगा ये मुश्किल काम
एमएस धोनी का स्टेटमेंट
"हमें ये समझने की जरूरत है कि हम सफल टीम इसलिए हैं क्योंकि हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. साथ ही जब हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेलते हैं, तो हमें इसे लेकर बहुत अधिक भावुक नहीं होना चाहिए. इससे पहले मुझे याद है कि 2020 हमारे लिए अच्छा नहीं रहा था. हमें ये देखने की जरूरत है कि क्या हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. हमारे सामने ये कुछ बड़े सवाल मौजूद हैं."
"अब हमें हर मैच जीतना होगा. अगर हम हारते हैं, तो हमारे लिए जरूरी होगा कि अगले सीजन के लिए सही टीम कॉम्बिनेशन बनाएं. आप नहीं चाहते कि बहुत ज्यादा बदलाव हो. हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा कि प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की कोशिश करें. अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो अगले साल के लिए एक अच्छी प्लेइंग इलेवन तैयार कर लें. हम अगले सीजन में वापसी करेंगे."
प्लेऑफ का समीकरण
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जाने का समीकरण स्पष्ट है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम को अगले सभी मैच जीतने होंगे. हालांकि ये काफी मुश्किल रहने वाला है. आने वाले मैचों में उन्हें पंजाब, आरसीबी और गुजरात जैसी टीमों से भिड़ना है. ये सभी इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, इडेन-गार्डन्स की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां होगी KKR vs GT की भिड़ंत