IPL 2025: सीएसके अभी भी कर सकती है प्लेऑफ में क्वालीफाई, धोनी की टीम को करना होगा ये मुश्किल काम

IPL 2025: सीएसके को बीते दिन मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ प्लेऑफ में जाने की उनकी उम्मीदों को करारा झटका लगा. हालांकि चेन्नई के पास अभी भी मौका है.

IPL 2025: सीएसके को बीते दिन मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ प्लेऑफ में जाने की उनकी उम्मीदों को करारा झटका लगा. हालांकि चेन्नई के पास अभी भी मौका है.

author-image
Raj Kiran
New Update
csk's Playoff equation following their defeat against mumbai Indians

IPL 2025: सीएसके अभी भी कर सकती है प्लेऑफ में क्वालीफाई, धोनी की टीम को करना होगा ये मुश्किल काम Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रविवार (20 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस बनाम सीएसके मैच खेला गया. वानखेड़े में खेले गए मुकाबले को मुंबई ने 9 विकेटों से अपने नाम कर लिया. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने 4.2 ओवर पहले ही मैच समाप्त कर दिया. वहीं चेन्नई की टीम को छठी हार मिली. एमएस धोनी की टीम के पास अंतिम-4 में क्वालीफाई करने का एक आखिरी रास्ता बच गया है. 

CSK की एक और हार

Advertisment

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलने उतरी सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही. उन्होंने 63 रनों के भीतर अपने तीन विकेट गंवा दिए. मध्यक्रम में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 35 गेंदों पर 53 और शिवम दुबे ने 32 गेंदों पर 50 रन ठोके. इन पारियों के दम पर चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाने में कामयाब रही. 

इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में एक विकेट खोकर मैच जीत लिया. रोहित शर्मा ने 45 गेंदों पर 76 रन जडे़. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 30 बॉल पर 68 रनों का योगदान दिया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, इडेन-गार्डन्स की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां होगी KKR vs GT की भिड़ंत

अंक तालिका में स्थित

मुंबई इंडियंस के हाथों हार के बाद सीएसके अंक तालिका में दसवें पायदान पर बरकरार है. इस टीम ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं. जिसमें दो में उन्हें जीत मिली है. वहीं बाकी 6 में चेन्नई को पराजय झेलनी पड़ी. उनके 4 अंक हैं. दूसरी ओर जीत के बाद मुंबई के 8 मैचों में 4 जीत समेत कुल आठ अंक हो गए हैं. तालिका में हार्दिक पांड्या की टीम इस समय छठे नंबर पर मौजूद है. 

प्लेऑफ का समीकरण

सीएसके के पास आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जाने का आखिरी मौका बच गया है. पांच बार की चैंपियन टीम को अगले सभी मैच जीतने होंगे. चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन अब कुल 6 मुकाबले खेलने हैं. अगर वह सारे मैच जीत जाते हैं, तो उनके 16 अंक हो जाएंगे.

अमूमन हर सीजन में टीमें 16 अंकों पर अंतिम-4 में पहुंच जाती हैं. चेन्नई का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा. मुकाबला 25 अप्रैल को चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा.  

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'एमएस धोनी को कप्तानी से हटाओ', CSK vs MI मैच में चेन्नई की हार के बाद लाइव टीवी पर सुरेश रैना का बड़ा बयान

IPL 2025 ipl csk mi-vs-csk indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल
Advertisment