IPL 2025: जीत के बावजूद मुंबई के लिए प्लेऑफ में पहुंचना नहीं होगा आसान, अगले 6 में से जीतने पड़ेंगे इतने मैच

IPL 2025: सीएसके के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस जीत दर्ज करने में सफल रही. इसके साथ उन्हें दो अंक मिले. हालांकि उनके लिए प्लेऑफ का रास्ता कठिन है.

IPL 2025: सीएसके के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस जीत दर्ज करने में सफल रही. इसके साथ उन्हें दो अंक मिले. हालांकि उनके लिए प्लेऑफ का रास्ता कठिन है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Despite victory against csk mumbai indians way to playoffs is not easy as they need to win 4 out of 6 matches

IPL 2025: जीत के बावजूद मुंबई के लिए प्लेऑफ में पहुंचना नहीं होगा आसान, अगले 6 में से जीतने पड़ेंगे इतने मैच Photograph: (X)

IPL 2025: बीते रविवार आईपीएल 2025 की दो सबसे बड़ी टीमों की टक्कर हुई. वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच मुकाबला खेला गया. घरेलू टीम मुंबई इस मैच को जीतने में सफल रही. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उन्होंने चेन्नई को 9 विकेटों से पटखनी दे दी. जीत के बावजूद इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना फिलहाल काफी मुश्किल लग रहा है. 

Advertisment

मुंबई की शानदार जीत

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके पहले बल्लेबाजी करने आई. एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने 20 ओवर में 176 रनों का स्कोर खड़ा किया. मुंबई के गेंदबाजी पर नजर डालें तो जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में केवल 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 6.25 की रही. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने धुआंधार पारियां खेली.

रोहित ने 45 बॉल पर 76 रन जड़े. सूर्या के बल्ले से 30 गेंदों पर 68 रन आए. MI ने 26 गेंदें रहते एक विकेट खोकर मैच को जीत लिया. रोहित शर्मा को उनकी लाजवाब इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीएसके अभी भी कर सकती है प्लेऑफ में क्वालीफाई, धोनी की टीम को करना होगा ये मुश्किल काम

प्लेऑफ में जाने का रास्ता

सीएसके के खिलाफ जीत के बाद मुंबई इंडियंस अंक तालिका में छठे पायदान पर पहुंच गई है. इस टीम के अब 8 मैचों में 4 जीत व इतनी ही हार समेत कुल आठ अंक हो गए हैं. उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स को पीछे छोड़ा. केकेआर इस मैच से पहले छठे नंबर पर काबिज थी.

मुंबई को इस सीजन 6 मुकाबले और खेलने हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें कम से कम 4 मैच जीतने पड़ेंगे. पांच बार की चैंपियन पहले ये कारनामा कर चुकी है. इस बार हालांकि इसे दोहराना इतना आसान नहीं रहेगा. गौरतलब है कि MI को आगे पंजाब, गुजरात व दिल्ली जैसी मजबूत टीमों से खेलना है. 

अगला मुकाबला इस दिन

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस अपने अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से टकराएगी. 23 अप्रैल को इस धमाकेदार मुकाबले का आयोजन होगा. हैदराबाद में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम इसकी मेजबानी करने वाला है. शाम 7.30 बजे से मैच शुरू होगा. सनराइजर्स अंक तालिका में मुंबई से दो स्थान नीचे 8वें नंबर पर है. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, इडेन-गार्डन्स की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां होगी KKR vs GT की भिड़ंत

IPL 2025 ipl mumbai-indians mi-vs-csk indian premier league आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment