New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/22/2EgdIup2qGsIfBCJxzub.jpg)
विराट कोहली ने क्रिकेट से लिया ब्रेक, अनुष्का के साथ पिकलबॉल खेलते आए नजर Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
विराट कोहली ने क्रिकेट से लिया ब्रेक, अनुष्का के साथ पिकलबॉल खेलते आए नजर Photograph: (X)
Virat Kohli: आईपीएल 2025 के बीच विराट कोहली ने क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक लिया. 36 वर्षीय खिलाड़ी आरसीबी के कैंप में पिकलबॉल खेलते हुए दिखाई दिए. उनके साथ उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी थीं. दोनों ने साथ में खूब मस्ती की. सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक बार फिर साथ में नजर आए. दोनों ने मिलकर खूब मस्ती की. इस बार ये पिकलबॉल खेल रहे थे. उनके अलावा आरसीबी के अन्य खिलाड़ी जैसे- मयंक अग्रवाल, टिम डेविड, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन आदि ने भी इस खेल में अपना हाथ आजमाया. ये सभी इस दौरान मस्ती के मूड में नजर आ रहे थे. कोहली और अनुष्का एक ही टीम में खेल रहे थे. दोनों ने कई मौकों पर एक दूसरे का हौसला भी बढ़ाया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं टिम साइफर्ट? RCB ने विस्फोटक बैटर को किया साइन, टी20 में जड़ चुका है 3 शतक
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ये वीडियो साझा किया. जिसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पिकलबॉल खेलते हुए दिखाई दिए. इस वीडियो को अपलोड करके RCB ने लिखा,
"अलग खेल, वही जुनून और जोश. कुछ बरसाती दिनों के बाद, आरसीबी की टीम ने पिकलबॉल कोर्ट पर अपने लिए धूप ढूंढा. जैसा कि आप सभी कहते हैं RCB सिर्फ़ एक टीम नहीं है, यह एक भावना है जिसे हम जीते हैं, खेलते हैं और एक दूसरे के साथ जुड़ते हैं."
आरसीबी प्लेऑफ में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी है. हालांकि अभी भी इस टीम के लीग स्टेज में दो मैच बचे हुए हैं. ऐसे में इस टीम की कोशिश अब जीत के लय को बरकरार रखने की होगी. साथ ही रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम टॉप-2 में फिनिश करने को देखेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 में अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेलने उतरेगी. 23 मई को लखनऊ में इस मैच का आयोजन होगा. विराट कोहली के ऊपर एक बार फिर सबकी नजरें रहेंगी. देखना होगा आगामी मैच में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं.
𝐃𝐢𝐟𝐟𝐞𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐠𝐚𝐦𝐞, 𝐬𝐚𝐦𝐞 𝐩𝐚𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐚𝐧𝐝 𝐯𝐢𝐛𝐞𝐬! 😍
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 22, 2025
After a few rainy days, the RCB spirit finds its sunshine on the pickleball court. Like you all say - RCB isn’t just a team, it’s an emotion we live, play, and bond over. ❤️
This is @bigbasket_com… pic.twitter.com/bcMsr5VFvO
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर आयुष म्हात्रे को मिली कप्तानी, BCCI ने शेड्यूल और स्क्वाड का कर दिया ऐलान