IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच आरसीबी के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव हुआ है. टीम के लिए इस सीजन दो मुकाबले खेलने वाले युवा क्रिकेटर जैकब बेथेल प्लेऑफ से पहले बाहर हो जाएंगे. उन्हें नेशनल ड्यूटी पर जाना है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनके रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है. इस फ्रेंचाइजी ने 21 वर्षीय ऑलराउंडर के स्थान पर न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज टिम साइफर्ट को साइन किया है.
IPL 2025 में टिम साइफर्ट की एंट्री
न्यूजीलैंड के 30 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट आईपीएल 2025 का हिस्सा बनने जा रहे हैं. उन्हें टूर्नामेंट के आखिरी हिस्से में आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया है. उन्हें 2.60 करोड़ की रिजर्व फीस पर इस फ्रेंचाइजी ने साइन किया है. साइफर्ट जैकब बेथेल को रिप्लेस करेंगे. कीवी खिलाड़ी 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के मैच के बाद टीम का हिस्सा बनेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी को लगा झटका, प्लेऑफ से पहले ये धुरंधर खिलाड़ी हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का ऐलान
टी20 में जड़ चुके हैं तीन शतक
टिम साइफर्ट ने टी20 क्रिकेट में कुल तीन शतक लगाए हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड के लिए वह चार वनडे व 66 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. वनडे में उनके नाम 59 रन दर्ज है. वहीं टी20 इंटरनेशनल में इस धुरंधर खिलाड़ी ने 28 के औसत से 1540 रन ठोके हैं.
जिसमें 10 फिफ्टी शामिल है. साइफर्ट इससे पहले भी इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं. 2021 में वह केकेआर का हिस्सा थे. उन्हें इस टीम की ओर से एक मैच खेलने का मौका मिला था. वहीं अगले सीजन में टिम ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए दो मैच खेले. तीन मैचों में उन्होंने 26 रन बनाए.
इस वजह से बाहर होंगे बेथेल
जैकब बेथेल नेशनल ड्यूटी के चलते आईपीएल 2025 बीच में ही छोड़कर अपने वतन लौटेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह आखिरी बार आरसीबी का प्रतिनिधित्व करेंगे. 21 साल के विकेटकीपर बैटर का नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में है. होनहार बैटिंग ऑलराउंडर को इस सीजन दो मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 67 रन जड़े.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: 'पी के आया है', हार्दिक ने लाइव मैच में किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं ऐसी बातें