IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. हालांकि अंतिम-4 के मुकाबलों से पहले इस फ्रेंचाइजी को करारा झटका लगा है. टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जैकब बेथेल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के बाद अपने वतन लौट जाएंगे. RCB ने उनके स्थान पर न्यूजीलैंड के धुरंधर बल्लेबाज टिम साइफर्ट को साइन किया है.
जैकब बेथेल हुए बाहर
इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर जैकब बेथेल ने आरसीबी को झटका दिया है. वह आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के मुकाबलों में अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल 21 वर्षीय बैटिंग ऑलराउंडर नेशनल ड्यूटी पर जा रहे हैं. बेथेल का नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जून से होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल है. ऐसे में वह 23 जून को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलकर अपने घर लौटेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मेरी वाइफ ने...', सूर्यकुमार ने जीता करोड़ों फैंस का दिल, अपनी पत्नी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात
ऐसा रहा प्रदर्शन
जैकब बेथेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से इस सीजन कुल दो मुकाबले खेलने को मिले. जिसकी दो पारियों में लेफ्ट आर्म बैटर ने 67 रन ठोके. जिसमें एक अर्धशतकीय पारी शामिल है. इस दौरान उनका औसत 33.50 का रहा.
साथ ही युवा बल्लेबाज ने 171.79 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. आरसीबी के खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर 55 रहा. उन्होंने फिल सॉल्ट की गैर मौजूदगी में इस फ्रेंचाइजी के लिए बेहतरीन योगदान दिया. RCB को उनकी कमी जरूर खलेगी.
रिप्लेसमेंट का ऐलान
आईपीएल 2025 के बीच आरसीबी ने जैकब बेथेल के बाहर होने की जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स के जरिए इसकी सूचना दी. साथ ही उन्होंने रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया. बेथेल के स्थान पर न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट (Tim Seifert) को शामिल किया गया है. 30 वर्षीय विकेटकीपर बैटर इससे पहले आईपीएल 2021 व आईपीएल 2022 में क्रमश: केकेआर व दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. तीन मैचों में उनके नाम 26 रन दर्ज है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: 'पी के आया है', हार्दिक ने लाइव मैच में किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं ऐसी बातें