IPL 2025: आईपीएल 2025 में 21 मई को एक जोरदार मैच देखने को मिला. जहां मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स एक दूसरे से भिड़ी थी. अपने होम ग्राउंड वानखेड़े में मुंबई ने न केवल मैच जीता, बल्कि प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर लिया.
उनकी जीत में सूर्यकुमार यादव का योगदान सबसे अहम था. सूर्या ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम की जीत का आधार रखा. वह प्लेयर ऑफ द मैच बने. जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के लिए दिल छू लेने वाली बात कही. MI के खिलाड़ी का बयान काफी वायरल हो रहा है.
सूर्या ने वाइफ के नाम किया POTM
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में अपना चौथा अर्धशतक ठोका. सूर्या की पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही. सूर्यकुमार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. धुरंधर बैटर ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपनी पत्नी के नाम किया. इसके अलावा उन्होंने पोस्ट मैच शो के दौरान अपनी वाइफ के लिए कुछ ऐसा कहा, जिसके लिए उनकी जमकर सराहना हो रही है.
ये भी पढ़ें: Mumbai Indians: प्लेऑफ में RCB से खेलेगी मुंबई इंडियंस? ऐसा हो सकता है अंतिम-4 का समीकरण
धुरंधर खिलाड़ी ने दिया ये बयान
"मेरी पत्नी ने मुझे एक प्यारी कहानी सुनाई. उसने कहा कि अब तेरह मैच हो चुके हैं. मुझे सभी पुरस्कार मिल गए हैं, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच नहीं मिला. यह पुरस्कार आज वाकई खास है. टीम के दृष्टिकोण से, आज की पारी महत्वपूर्ण थी. मेरे लिए अंत तक खेलना महत्वपूर्ण था. यह ट्रॉफी मेरी वाइफ के लिए है."
"वह ऐसे पलों का इंतजार करती है और जब हम वापस जाते हैं तो हम इसका जश्न मनाते हैं, इसलिए वास्तव में इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक बल्लेबाज के लिए अंत तक बल्लेबाजी करना वास्तव में जरूरी था. हम जानते थे कि कहीं न कहीं 15-20 रन वाला ओवर आ सकता है. जिस तरह से नमन ने आकर मेरे साथ अपनी ऊर्जा साझा की, वो बेहतरीन था. आने वाले पांच दिन अच्छे रहने वाले हैं."
मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचाया
सूर्यकुमार यादव दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो रहे. उन्होंने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया. 34 वर्षीय बैटर ने मुश्किल परिस्थितियों में अपना धैर्य बनाए रखा.
दूसरे छोर पर जहां विकेट गिरते चले जा रहे थे, सूर्या ने एक छोर थामे रखा. मिस्टर 360 के नाम से मशहूर इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 43 गेंदों पर 73 रनों की लाजवाब पारी खेली. उनकी पारी में 7 चौके व 4 छक्के शामिल थे. इसके अलावा सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट 169.76 का रहा.
ये भी पढ़ें: MI vs DC: एक पल में मुंबई इंडियंस की हार जीत में बदली, सूर्या या बुमराह नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी ने पासा पलटा