Mumbai Indians: बीते 21 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के तहत एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुई थी. प्लेऑफ में जाने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम था.
मुंबई ने अपने घर में दिल्ली को 59 रनों से धूल चटा दी. यह टीम अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. फिलहाल जो समीकरण बन रहे हैं, उसके मुताबिक प्लेऑफ में MI की भिड़ंत आरसीबी से हो सकती है.
मुंबई ने दर्ज की शानदार जीत
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स ने वानखेड़े के मैदान पर टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस एक समय 16.3 ओवर में 123 के स्कोर पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. इसके बाद मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर 3.3 ओवर में 57 रन जोड़े. जिसमें से आखिरी दो ओवर में 48 रन आए.
सूर्या ने 43 में 73 व नमन ने 8 गेंदों पर 24 रन जड़े. इन पारियों के दम पर MI ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. जवाब में दिल्ली 18.2 ओवर में 121 रनों के स्कोर पर सिमट गई. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अहमदाबाद की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज कौन मारेगा बाजी? यहां खेला जाएगा GT vs LSG का मैच
प्लेऑफ में किया क्वालीफाई
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम यह कारनामा करने वाली चौथी टीम बनी. उनसे पहले गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंतिम-4 में पहुंच चुकी है. अंक तालिका पर नजर डालें तो मुंबई की टीम 13 मैचों में 8 जीत व 5 हार समेत 16 अंकों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है.
आरसीबी से होगी टक्कर?
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में चार टीमों की जगह फिक्स हो गई है. प्लेऑफ के समीकरण की बात करें तो अंक तालिका में टॉप-2 टीमें पहले प्लेऑफ में भिड़ेंगी. वहीं तीसरे और चौथे स्थान की टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस मैच की विजेता टीम पहले प्लेऑफ में हारने वाली टीम के साथ दूसरे प्लेऑफ में खेलेगी.
इस समय प्वॉइंट्स टेबल की जैसी स्थिति है, उसके मुताबिक गुजरात टाइटंस और आरसीबी पहले प्लेऑफ में आमने-सामने होगी. वहीं पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. आरसीबी अगर गुजरात के हाथों हार जाती है, व मुंबई पंजाब को हराने में कामयाब हो जाती है, तो ये दोनों टीमें दूसरे प्लेऑफ में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए किया क्वलीफाई, RCB, GT और PBKS के बाद बनी चौथी टीम