GT vs LSG IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 64वां मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना चुकी है और इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. अब GT इस मैच को जीतकर टॉप पर बने रहना चाहेगी. चलिए जानते हैं कि GT vs LSG के मैच के दौरान अहमदाबाद की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए किया क्वलीफाई, RCB, GT और PBKS के बाद बनी चौथी टीम