IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए किया क्वलीफाई, RCB, GT और PBKS के बाद बनी चौथी टीम

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्वलीफाई कर लिया है. RCB, GT और PBKS पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्वलीफाई कर लिया है. RCB, GT और PBKS पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB MI GT PBKS IPL 2025 Playoffs

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए किया क्वलीफाई (Image Source- Social Media )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ की सभी चारों टीमें अब तय हो चुकी हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ (IPL 2025 Playoffs) में पहुंच गई है. प्लेऑफ में पहुंचने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अब चौथी टीम बन चुकी है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स अब प्लेऑफ से बाहर हो गई है.

Advertisment

मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 प्लेऑफ में किया क्वालीफाई

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 63वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में एंट्री मारी. मुंबई इंडियंस ने 13 मैचों में 16 अंक प्राप्त करते हुए प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी है. मुंबई के आने से प्लेऑफ का दिलचस्प होने वाला है.

RCB, GT और PBKS पहले ही कर चुकी थी 

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहले ही 3 टीमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने क्वालीफाई कर लिया था. अब मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. अब गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब के बीच आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की जंग देखने को मिलेगी, क्योंकि पहले क्वालीफायर मैच में जो जीतेगा वो सीधे फाइनल में जगह बनाएगा, लेकिन हारने वाली टीम को एक और एलिमिनेटर मैच खेलने को मिलेगा.

29 मई से शुरू होगा प्लेऑफ का मैच

IPL 2025 के प्लेऑफ के मैचों की 29 मई से शुरुआत होगी. पहला क्वालीफायर मैच 29 मई को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में खेला जाएगा. इसके अलावा 30 मई को खेला जाने वाला एलिमिनेटर मैच भी न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में ही खेला जाएगा. वहीं आईपीएल 2025 का दूसरा क्वलीफायर मैच 1 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. इसके बाद 3 जून को अहमदाबाद में ही आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: एमएस धोनी ने दिया 'गुरुमंत्र', फिर वैभव सूर्यवंशी ने जीता दिल!

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'मेरा आदमी', लखनऊ से मिचेल मार्श का कटआउट उठा ले गए SRH के कप्तान पैट कमिंस, Video हुआ वायरल

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: सूर्या जैसा कोई नहीं, रच दिया नया कीर्तिमान, टी20 ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

IPL 2025 mumbai-indians ipl-news-in-hindi delhi-capitals indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 IPL 2025 playoffs
      
Advertisment