IPL 2025: सूर्या जैसा कोई नहीं, रच दिया नया कीर्तिमान, टी20 ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने 73 रनों की तूफानी पारी खेली. इसी के साथ टी20 क्रिकेट में उन्होंने एक नाय कीर्तिमान बना दिया है.

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने 73 रनों की तूफानी पारी खेली. इसी के साथ टी20 क्रिकेट में उन्होंने एक नाय कीर्तिमान बना दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav IPL 2025 (Image Source- Social Media )

IPL 2025: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच आईपीएल 2025 का 63वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 73 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने T20 में बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा की बराबरी कर ली है. IPL 2025 में सूर्याकुमार यादव कमाल के फॉर्म में नजर आएं हैं. ऑरेंज कैप की रेस में भी तीसरे नंबर पर हैं. 

Advertisment

टी20 में लगातार सबसे ज्यादा बार 25 प्लस रन बनाने वाले खिलाड़ी

टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ही ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने टी20 के लगातार 13 पारियों में 25 से अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने साल 2019 से लेकर 2020 में ये कारनामा किया था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने उनकी बराबरी कर ली है. सूर्या दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक साल में टी20 में लगातार सबसे ज्यादा बार 25 का आंकड़ा पार किया है.

IPL 2025 के खेले अपने हर मैच में सूर्यकुमार यादव ने कम से कम 25 रन जरूर बनाए हैं. ऐसा करने वाले वो दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ब्रैड हॉज, जैक्स रूडोल्फ, कुमार संगाकारा, क्रिस लिन और काइल मेयर्स अब तक 11 बार ये कारनामा कर चुके हैं.

ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर पहुंचे सूर्यकुमार यादव 

आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप की रेस में सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं. सूर्या ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. सूर्या अब तक 13 मैचों में 583 रन बना चुके हैं. वहीं इस वक्त ऑरेंज कैप की रेस में 607 रन के साथ गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन टॉप पर हैं. जबकि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल 601 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. देखा जाए तो सूर्या का रन इनसे ज्यादा कम नहीं है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: एमएस धोनी ने दिया 'गुरुमंत्र', फिर वैभव सूर्यवंशी ने जीता दिल!

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'मेरा आदमी', लखनऊ से मिचेल मार्श का कटआउट उठा ले गए SRH के कप्तान पैट कमिंस, Video हुआ वायरल

IPL 2025 mi mumbai-indians ipl-news-in-hindi SURYAKUMAR YADAV indian premier league MI vs DC इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment