/newsnation/media/media_files/2025/05/22/KLEj1hgVYLS3WPDC3DsD.jpg)
Hardik Pandya: 'पी के आया है', हार्दिक ने लाइव मैच में किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं ऐसी बातें Photograph: (X)
Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में कामयाब रही. उन्होंने बीते दिन वानखेड़े के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह धूल चटाई.
बुधवार 21 मई को खेले गए इस मैच के दौरान हार्दिक ने कुछ ऐसा किया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी चर्चाएं हो रही हैं. MI कैप्टन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसके कमेंट्स में फैंस इस खिलाड़ी को ट्रोल करते हुए नजर आए.
फिर चर्चाओं में हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का है. इसमें हार्दिक फील्डिंग कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसके लिए उनकी जबरदस्त खिंचाई हो रही है. 31 वर्षीय खिलाड़ी अनोखे तरीके से फ्लाइंग किस देते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि वीडियो में ये स्पष्ट नहीं हो सका कि पांड्या किसे फ्लाइंग किस दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मेरी वाइफ ने...', सूर्यकुमार ने जीता करोड़ों फैंस का दिल, अपनी पत्नी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात
लोगों ने जमकर किया ट्रोल
इंस्टाग्राम पर 'द एस्थेटिक ट्वीट्स' नाम के एक हैंडल ने हार्दिक पांड्या की ये वीडियो अपलोड की. इस वीडियो के कमेंट्स में लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त की. 'साइडिक' नाम के यूजर ने लिखा, "तलाक के बाद आदमी ऐसा ही हो जाता है". वहीं मिस्टर प्रणव ऑनलाइन का कहना था, "भाई को जीत का नशा हुआ है". 'श्रेय' ने हार्दिक को लेकर कहा, "मैं आज पी के आया". 'प्रदीप जांगीर' ने लिखा, "भाई ये कौन सा तरीका है".
अंतिम-4 में पहुंची टीम
मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच गई. इस मैच की बात करें तो MI चैंपियन की तरह खेली. वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी व फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में अव्वल साबित हुई. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम का इस सीजन कमबैक किसी करिश्मे से कम नहीं रहा है. गौरतलब है कि उन्हें पहले चार मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: MI vs DC: एक पल में मुंबई इंडियंस की हार जीत में बदली, सूर्या या बुमराह नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी ने पासा पलटा