/newsnation/media/media_files/2025/05/18/7iBPo5JgQ8BWjK9vOZOm.jpg)
virat kohli 10th class marksheet viral on social media here is marksheet Photograph: (Social media)
Virat Kohli 10th Marksheet: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया. वहीं, वह आईपीएल 2025 में आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. लेकिन, इस बीच सोशल मीडिया पर कोहली की 10वीं क्लास की मार्कशीट वायरल हो गई है. इसमें ना केवल आप उनके परसेंटेज देख सकते हैं बल्कि हर एक सब्जैक्ट के मार्क्स भी देख सकते हैं.
वायरल हुई विराट कोहली की मार्कशीट
इन दिनों 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आ रहे हैं, जिसमें टॉप के करने वाले बच्चों की हर तरफ चर्चा हो रही है. इसी बीच विराट कोहली की 10वीं क्लास की मार्कशीट भी चर्चा में आ गई है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. असल में, विराट की मार्कशीट को 2 साल पहले IAS ऑफिसर जितिन यादव ने शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने एक मोटिवेशनल बात भी लिखी थी.
इस मार्कशीट में आप देख सकते हैं कि इंग्लिश में 83 (A1 ग्रेड) और सोशल साइंस में 81 (A2) अंक हासिल किए थे। हिंदी में उन्हें B1 ग्रेड मिला था. साइंस और इंट्रोडक्टरी IT में उनके अंक क्रमशः C1 और C2 थे. इससे पता चलता है कि वे पढ़ाई में ठीक-ठाक थे, मगर उन्होंने अपनी जिंदगी में वो मुकाम हासिल किया, जो करोड़ों युवाओं का सपना होगा.
Had marks been the sole factor, the entire nation wouldn't be rallying behind him now.
— Jitin Yadav (@Jitin_IAS) August 9, 2023
Passion and Dedication are the key. @imVkohlipic.twitter.com/aAmFxaghGf
IPL में धूम मचा रहे हैं विराट कोहली
विराट कोहली मौजूदा समय में IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. कोहली ने अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में 63.13 के औसत और 143.47 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं. इस सीजन वह अपनी तीसरी ऑरेन्ज कैप जीतने की ओर तेजी से आगे बड़ रहे हैं. आपको बता दें, विराट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है. उनके इस एक फैसले ने करोड़ों युवाओं का दिल तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Lifestyle: फिट रहने के लिए विराट कोहली तीनों टाइम खाते हैं ये खाना, न्यूट्रिशन से भरपूर है डाइट
ये भी पढ़ें: एक वक्त था जब Virat Kohli कॉन्ट्री करके खाते थे खाना, इशांत शर्मा ने सुनाई स्ट्रगल की पूरी कहानी