एक वक्त था जब Virat Kohli कॉन्ट्री करके खाते थे खाना, इशांत शर्मा ने सुनाई स्ट्रगल की पूरी कहानी

Ishant Sharma on Virat Kohli: इशांत शर्मा ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया है और अपने ब्रदरहुड के बारे में बात की है और कई मजेदार बातें भी बताई हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ishant Sharma on Virat Kohli

Ishant Sharma on Virat Kohli Photograph: (Social media)

Ishant Sharma on Virat Kohli: आईपीएल 2025 हाल ही में विराट कोहली ने अपने एक इंटरव्यू में इशांत शर्मा का जिक्र किया था और उन्हें अपना सबसे खास दोस्त बताया था. वहीं, अब इशांत शर्मा ने भी एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली को लेकर खुलकर बात की और अपने और उनके बीच के बॉन्ड के बारे में काफी कुछ बताया.

Advertisment

'वो मेरा बचपन का दोस्त है'

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने IPL 2025 के दौरान स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में विराट कोहली से अपने बॉन्ड के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि विराट कोहली बाहरी लोगों के लिए है. मैं उसे उस तरह नहीं देख सकता, क्योंकि हम अंडर-17 में साथ खेले हैं. वो मेरे बचपन का दोस्त है. जब हम अंडर-19 में थे, तो हम गिनते थे कि हमारे पास कितने पैसे हैं. हम खाना खाते थे. जब हम अंडर-19 में जाते थे, तो हम अपने टीए बचाकर अपने साथ ले जाते थे. इसलिए, विराट कोहली हर किसी के लिए अलग हैं. वह मेरे लिए अलग है.'

'मेरे लिए तो वो वैसा ही है'

हाल-फिलहाल में कुछ क्रिकेटर्स ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया था कि विराट कोहली में बदल गए हैं और वो पहले जैसे नहीं रहे. मगर, इशांत शर्मा की सोच इस मामले में काफी अलग है. 

इशांत ने कहा, 'सोचिए आपका भाई इतनी ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. हर कोई सोच रहा है कि वह महान है, लेकिन आप देखेंगे कि आखिरकार, वो भी एक इंसान है. आखिरकार, आपने उसके साथ बहुत समय बिताया है. आप उसे अंदर और बाहर से जानते हैं. आप जानते हैं कि वह कहां से आया है, वह कैसा है और कैसा नहीं है.'

क्या-क्या होती है बात

Virat Kohli और अपने बॉन्ड के अलावा इशांत शर्मा ने ये भी बताया कि वो मिलकर क्या-क्या बातें करते हैं. क्रिकेटर ने कहा, 'जब हम मिलते हैं, तो हम कभी इस बारे में बात नहीं करते कि हमने इतने सारे टेस्ट मैच कैसे खेले. हम इस बारे में कभी बात नहीं करते. हम मजेदार चुटकुले सुनाते हैं. यह हो रहा है, वह हो रहा है, इसे देखो, उसे देखो. मजेदार चुटकुले.'

 इशांत ने कहा, 'जब हमारा भारत के लिए डेब्यू हुआ, तो टीम का नाम आया...उसने मुझे लात मारी और कहा, तुम्हारा नाम आया है. अब तुम भारत के लिए खेलोगे? मैंने कहा, भाई, मुझे सोने दो.'

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 17 अंक के बाद भी प्लेऑफ में क्यों नहीं पहुंच पाई है RCB, अभी चाहिए होंगे इतने और अंक

IPL 2025 ipl इशांत शर्मा विराट कोहली Virat Kohli Ishant Sharma cricket news in hindi sports news in hindi
      
Advertisment