/newsnation/media/media_files/2025/05/18/HsKGXKJyAZ5jrgVOvbr0.jpg)
How many points does RCB need now to reach the playoffs in ipl 2025 Photograph: (Social media)
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. नतीजन, दोनों टीमों को 1-1 अंक से ही संतोष करना पड़ा. RCB के पास अब 17 अंक हो गए हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि अभी भी आरसीबी ने ऑफिशियली प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है.
प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई RCB
KKR vs RCB मैच के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद आरसीबी को 1 अंक से ही संतोष करना पड़ा. हालांकि, इसके बाद बोल्ड आर्मी प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है. इस टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें 8 मैच हारे हैं और 3 मैचों में जीत हासिल की है. 1 मैच बारिश ने धुल दिया और ये टीम 17 अंकों और +0.482 नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर है. मगर, अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है.
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने अंक चाहिए?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 17 अंक हैं, लेकिन प्लेऑफ में अभी भी नहीं पहुंच पाई है. हालांकि, ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि बोल्ड आर्मी प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर ही है. ये टीम 2 अंक हासिल करते ही अब आधिकारिक तौर पर टॉप-4 के लिए क्वालीफाई कर लेगी, यानि अगले मैच में ये संभव है. इस सीजन जिस तरह का इस टीम ने प्रदर्श किया है, उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि बोल्ड आर्मी ना केवल टॉप-4 बल्कि टॉप-2 में रहते हुए लीग स्टेज को खत्म कर सकती है.
किसके साथ है अगला मैच?
IPL 2025 में आरसीबी को अपना अगला मैच 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. SRH की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. ये मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां हर हाल में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB फैंस से एबी डिविलियर्स वादा, फाइनल में पहुंची, तो करेंगे ये दिल जीतने वाला काम