IPL 2025: DC को मिल गया है बेहतरीन ऑलराउंडर, बल्लेबाजी-गेंदबाजी-फिल्डिंग हर काम में दमदार, बन सकता है लकी चार्म

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो गेंद और बल्ले से टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहा है और इस सीजन में लकी चार्म साबित हो सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Vipraj Nigam can be lucky charm for Delhi Capitals in IPL 2025

IPL 2025: DC को मिल गया है बेहतरीन ऑलराउंडर, बल्लेबाजी-गेंदबाजी-फिल्डिंग हर काम में दमदार, बन सकता है लकी चार्म

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से फैंस को हैरान कर रही है. डीसी पहली बार एक विजेता टीम की तरह खेल रही है. बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी डीसी के खिलाड़ी विपक्षी टीमों पर हावी नजर आ रहे हैं. इसकी वजह टीम में शामिल युवा खिलाड़ी हैं. ऐसा ही एक युवा खिलाड़ी टीम का अहम हिस्सा बन चुका है और अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम के मैच जीताऊ प्रदर्शन कर रहा है.

Advertisment

आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स में एक से बढ़कर एक गेंदबाज हैं लेकिन आरसीबी के खिलाफ मैच में एक युवा खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से बेहद प्रभावित किया. ये खिलाड़ी है विपराज निगम. निगम ने 4 ओवर में महज 18 रन देकर 2 विकेट लिए.  इसमें विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या का नाम शामिल है. इसके अलावा फिल साल्ट को भी उन्होंने रन आउट किया. निगम की गेंदबाजी की वजह से ही डीसी आरसीबी को 163 पर रोक सकी. 

एलएसजी के खिलाफ दिलायी थी जीत

सिर्फ गेंदबाजी नहीं विपराज निगम बल्लेबाजी में भी दमदार हैं. लखनऊ के खिलाफ सीजन के पहले मैच में डीसी की रोमांचक जीत में निगम की अहम भूमिका रही थी. इस खिलाड़ी ने 15 गेंद पर धमाकेदार 39 रन बनाकर टीम के लिए एक असंभव लग रहे 210 के लक्ष्य को संभव बना दिया था.

बन सकते हैं लकी चार्म

विपराज निगम जितनी अच्छी बैटिंग करते हैं उतनी अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं. डीसी इस अनकैप्ड खिलाड़ी को भरपूर मौके दे रही है. इस टीम ने अबतक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. इसको संभव बनाने में निगम अहम भूमिका निभा सकते हैं. टीम में संतुलन पैदा करने वाला ये खिलाड़ी इस सीजन में उसके लिए लकी चार्म बन सकता है.  

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: हैरी ब्रूक ने आईपीएल से नाम वापस लेने की बताई वजह, इंग्लैंड टीम को लेकर दिया ये बयान

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'मुझे तुम पर गर्व है' प्रियांश आर्या की फैन हुईं प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: एमएस धोनी बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, आईपीएल 2025 से बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़

यह भी पढ़ें:  MS Dhoni: 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना', IPL 2025 में एमएस धोनी के CSK कप्तान बनते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए ये 2 क्रिकेटर

vipraj nigam delhi-capitals IPL 2025 dc
      
Advertisment