New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/10/5uSwLHsW1OALh2AONyRK.jpg)
MS Dhoni: 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना', IPL 2025 में एमएस धोनी के CSK कप्तान बनते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए ये 2 क्रिकेटर (ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
MS Dhoni: 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना', IPL 2025 में एमएस धोनी के CSK कप्तान बनते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए ये 2 क्रिकेटर (ANI)
MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सीएसके का अगला मैच 11 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ खेला जाना है. इस मैच से पहले सीएसके में बड़ा बदलाव हुआ है. टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अब बाकी मैचों में एमएस धोनी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. धोनी के फिर से कप्तान बनने के बाद सीएसके और टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी चर्चा में आ गए हैं.
एमएस धोनी के सीएसके का कप्तान बनते ही सोशल मीडिया पर जो खिलाड़ी चर्चा में आ गए हैं वे हैं सुरेश रैना और अंबाती रायडू. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल को अलविदा कह चुके ये दोनों क्रिकेट आईपीएल में कमेंट्री करते हैं. कमेंट्री के दौरान कमेंटेटर से किसी भी टीम और खिलाड़ी के प्रति विशेष पक्षपात की उम्मीद नहीं की जाती है लेकिन रायडू और रैना सीएसके और धोनी के प्रति अपना प्रेम छुपा नहीं पाते हैं. इस वजह से उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है. यही वजह है कि धोनी के सीएसके का कप्तान बनते ही सोशल मीडिया पर रैना और रायडू से जुड़ी मिम्स ट्रेंड कर रही है.
Ambati Rayudu and Suresh Raina right now:
— Shivani Shukla (@iShivani_Shukla) April 10, 2025
pic.twitter.com/fAnjz96KM6
MS Dhoni will captain CSK for the rest of the IPL 2025
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) April 10, 2025
Raina, Rayudu and other fan bois: pic.twitter.com/8WEJRWqjym
Raina and Rayudu after hearing that MS Dhoni will captain CSK instead of Ruturaj Gaikwad due to his injury pic.twitter.com/A7GnVHIoPG
— Babu Bisleri (@ChotaLittl25535) April 10, 2025
2024 में सीएसके के कप्तान बनाए गए ऋतुराज गायकवाड़ इंजर्ड हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कोहनी में गंभीर चोट लगी है. इस वजह से वे पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. इसी वजह से एमएस धोनी को एक बार फिर से टीम की कमान सौंपी गई है. गायकवाड़ का बाहर होना टीम के लिए एक बल्लेबाज के तौर पर भी बड़ा नुकसान है.
एमएस धोनी आईपीएल के सफलतम कप्तान हैं. 2008 से 2023 तक सीएसके की कप्तानी करने वाले धोनी टीम को 5 खिताब जीता चुके हैं. 2024 की शुरुआत में उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया था. धोनी फैंस के लिए आईपीएल 2025 में धोनी को एक बार फिर से बतौर कप्तान के रुप देखना काफी रोमांचक अनुभव होगा.
ये भी पढ़ें- कप्तानी छोड़ दूंगा, मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को क्यों दी धमकी?
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'मैं हमेशा थाला का फैन रहूंगा' अंबाती रायडू का आलोचकों को करारा जवाब, धोनी को लेकर कही ये बात
ये भी पढ़ें- Olympics 2028: ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की होने जा रही है वापसी, 6 टीमों के बीच जंग, पाकिस्तान होगी बाहर?