/newsnation/media/media_files/2024/12/31/WMWdOzMYnlqnxDl3BovI.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ने पंजाब के लिए जड़ दिया तूफानी शतक (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ी तहलका मचा रहे हैं. पंजाब और सौराष्ट्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 424 रनों का स्को खड़ा कर दिया है. पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शतक जड़ दिया है. बता दें कि अभिषेक शर्मा IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और प्रभसिमरन सिंह पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते हैं.
अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह का धमाल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत शानदार रही. कप्तान अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने सौराष्ट्र के गेंदबाजों की जमकर पिटाई. दोनों ओपनर ने शानदार शतक लगाया. इतना ही नहीं अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने 31 ओवर में ही पहले विकेट के लिए 298 रन की साझेदारी कर सौराष्ट्र को पूरी तरह बैकफूट पर धकेल दिया. विजय हजारे ट्रॉफी में पहले विकेट के लिए संयुक्त रूप से यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.
अभिषेक शर्मा ने लगाया शतक
अभिषेक शर्मा ने 96 गेंद में 170 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके और 8 छक्के निकले. वहीं, प्रभसिमरन सिंह ने 95 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्के की मदद से 125 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अनमोल मल्होत्रा 45 रन पर नाबाद 48 रन बनाए. जबकि सनवीर सिंह ने नाबाद 40 रनों का योगदान दिया और पंजाब की टीम ने 5 विकेट पर 425 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
Abhishek Sharma ignites the game with fiery brilliance! 🔥💯#VijayHazareTrophypic.twitter.com/MTFaVk4D2V
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) December 31, 2024
शानदार है IPL रिकॉर्ड
IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा को रिटेन किया था. IPL 2024 में अभिषेक शर्मा ने खूब धमाल मचाया था. वो ट्रेविस हेड के साथ ओपनिंग करने आते थे और तूफानी पारी खेलते थे. आईपीएल 2024 Abhishek Sharma ने 16 मैचों में 32.26 की औसत और 204.21 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 484 रन थे.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11, रोहित शर्मा लेंगे बड़ा फैसला!
यह भी पढ़ें: IPL 2025:ऑक्शन में जिसे 'बूढ़ा' समझकर किसी ने नहीं लगाई बोली, वो बैक टू बैक लगा चुका है 3 शतक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us