IPL 2025: कुश्ती का अखाड़ा बना क्रिकेट का मैदान, अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच जमकर हुआ विवाद, यहां है वीडियो

IPL 2025: बीते 19 मई को आईपीएल 2025 में दो खिलाड़ियों के बीच जमकर विवाद हुआ. सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्वेश राठी की आपस में भिड़ंत हो गई.

IPL 2025: बीते 19 मई को आईपीएल 2025 में दो खिलाड़ियों के बीच जमकर विवाद हुआ. सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्वेश राठी की आपस में भिड़ंत हो गई.

author-image
Raj Kiran
New Update
verbal fight turned into a scuffle between Digvesh Rathi and Abhishek Sharma

कुश्ती का अखाड़ा बना क्रिकेट का मैदान, अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच जमकर हुआ विवाद, यहां है वीडियो Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला. इस मैच को पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने 6 विकेटों से अपने नाम कर लिया.

Advertisment

मुकाबले के दौरान एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ. सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी के बीच काफी कहासुनी हुई. मामला हाथापाई तक भी पहुंचता हुआ नजर आया था. इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है. 

अभिषेक और राठी में विवाद

ये वाकया सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी के समय हुआ. पारी का आठवां ओवर दिग्वेश राठी डाल रहे थे. उनके ओवर की तीसरी गेंद पर लेफ्ट आर्म बैटर ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. हालांकि गेंद ने ज्यादा दूरी तय नहीं की. वहां मौजूद शार्दुल ठाकुर ने इसे कैच में तब्दील कर दिया. जिसके बाद दिग्वेश ने चिर परिचित अंदाज में सेलिब्रेट किया. 

अभिषेक को यह पसंद नहीं आया. ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे ये खिलाड़ी अचानक लखनऊ के खिलाड़ी की तरफ मुड़े. उन्होंने दिग्वेश राठी से कुछ कहा. जिस पर 25 वर्षीय खिलाड़ी ने भी उनकी ओर जवाबी हमला किया. दोनों के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए ऑन फील्ड अंपायर्स को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा CSK vs RR मैच

राजीव शुक्ला ने कराई सुलह

अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच लड़ाई ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. इस विवाद से जुड़ी कई तस्वीरें व वीडियो वायरल हुई. हालांकि मुकाबला खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच सुलह हो गई.

ये काम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया. उन्होंने मैच समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के क्रिकेटरों को बुलाकर उन्हें एक दूसरे से हाथ मिलाने व गले लगाने के लिए कहा. इसके बाद दोनों के बीच स्थिति सामान्य हो गई थी. 

हैदराबाद ने दर्ज की जीत 

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर मिचेल मार्श ने 39 गेंदों पर 65 रन ठोके.

इस बड़े लक्ष्य के जवाब में SRH ने 10 गेंदें रहते ही 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. अभिषेक शर्मा ने केवल 20 बॉल पर ताबड़तोड़ 59 रन जड़े. जिसमें 6 छक्के शामिल थे. युवा बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: LSG vs SRH: हैदराबाद से हारकर लखनऊ प्लेऑफ से बार, अभिषेक-ईशान के बाद क्लासेन का धमाल

IPL 2025 ipl indian premier league abhishek sharma इंडियन प्रीमियर लीग Digvesh Rathi
      
Advertisment