LSG vs SRH IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 61वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 7 विकेट पर 205 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद ने 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. SRH के लिए अभिषेक शर्मा ने 59 रनों की पारी खेली. हेनरिक क्लासेन ने 47 और ईशान किशन ने 35 रनों का योगदान दिया. LSG के लिए दिग्वेश राठी ने 2 विकेट चटकाए. जबकि शार्दुल ठाकुर और विल ओ'रूर्के को 1-1 सफलता मिली. इसी के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली LSG आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो गई है.
अभिषेक शर्मा और ईशान किशन के बीच हुआ शानदार साझेदारी
206 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया. अथर्व तायडे को विल ओ'रूर्के ने पवेलियन भेजा. अथर्व 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अभिषेक शर्मा और ईशान किशन के बीच दूसरे विकेट के लिए 7.3 ओवर में ही 82 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा. अभिषेक ने 20 गेंदों पर ही 59 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 6 छक्के निकले.
हेनरिक क्लासेन ने खेली दमदार पारी
इसके बाद ईशान किशन को दिग्वेश राठी ने अपना शिकार बनाया. ईशान 28 गेंद पर 35 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौका और 2 छक्के लगाए. इसके बाद हेनरिक क्लासेन एक अच्छी पारी खेल पवेलियन लौटे. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने चलता किया. क्लासेन 28 गेंद पर 47 रन बनाए. जबकि कामिंदु मेंडिस 21 गेंद पर 32 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए, क्योंकि उन्हें क्रैंप आ गया. आखिरी में नीतीश रेड्डी और अनिकेत वर्मा 5-5 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऐसी रही लखनऊ की बल्लेबाजी
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 7 विकेट पर 205 रन बनाया है. LSG के लिए मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. एडेन मार्करम ने 38 गेद पर 61 रन बनाए. निकोलस पूरन 26 गेंद पर 45 रनों का योगदान दिया. वहीं SRH के लिए ईशान मलिंगा ने 2 विकेट चटकाए. हर्ष दुबे, हर्षल पटेल और नीतीश रेड्डी को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: जिम्बाब्वे के सिर्फ गिने-चुने खिलाड़ी ही खेल पाए हैं आईपीएल, इस नंबर के प्लेयर बनेंगे ब्लेसिंग मुजरबानी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेंज कैप पर कौन जमाएगा कब्जा? एक ही टीम के 2 खिलाड़ियों में जंग