IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. इसी बीच आरसीबी ने अपनी टीम में ब्लेसिंग मुजरबानी को अपने साथ जोड़ा है. दरअसल उन्हें साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की जगह टीम में शामिल किया है. उम्मीद है कि इस खिलाड़ी को RCB की प्लेइंग 11 में जगह जरूर मिलेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में ब्लेसिंग मुजरबानी को डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं.
आरसीबी के स्क्वाड में शामिल हुए ब्लेसिंग मुजरबानी
IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ब्लेसिंग मुजरबानी को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. उन्हें लुंगी एंगिडी की जगह RCB ने अपने साथ जोड़ा है. दरअसल 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. ऐसे में साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ी 26 मई तक अपने देश लौट जाएंगे. ऐसे में अब ब्लेसिंग मुजरबानी 75 लाख रुपये में RCB टीम का हिस्सा बने हैं.
IPL खेलने वाले जिम्बाब्वे के पांचवें खिलाड़ी हैं ब्लेसिंग मुजरबानी
ब्लेसिंग मुजरबानी जिम्बाब्वे के पांचवें खिलाड़ी होंगे जो आईपीएल खेलेंगे. इनसे पहले जिम्बाब्वे के 4 ही खिलाड़ी अब तक इंडियंन प्रीमियर लीग खेल पाए हैं. ये खिलाड़ी सिकंदर रजा, ब्रेंडन टेलर, रे प्राइस और टेटेंडा टेबू हैं. हालांकि सिकंदर रजा को छोड़ दें तो कोई और जिम्बाब्वे का खिलाड़ी आईपीएल में कुछ खास नहीं कर सका है. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया था, लेकिन किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा.
टी20 क्रिकेट में कमाल के आंकड़े
ब्लेसिंग मुजरबानी टी20 क्रिकेट में अपना जलना बिखेर चुके हैं. वो अब तक 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 78 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 43 रन बनाए हैं. वो दुनिया के कई लीग का हिस्सा बन चुके हैं. अब देखने वाली बात होगी कि RCB उन्हें मौका देती है तो IPL 2025 में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेंज कैप पर कौन जमाएगा कब्जा? एक ही टीम के 2 खिलाड़ियों में जंग
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अगर 2 टीमों के अंक बराबर हो, तो कौन सी टीम बढ़ेगी आगे? ऐसे लिया जाता है प्लेऑफ का फैसला