/newsnation/media/media_files/2025/05/19/0tPkaRYV0b3HcORB9npd.jpg)
if 2 team have same points then which team will go ahead in ipl 2025 here is the rule Photograph: (Social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. 3 टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और चौथे स्पॉट के लिए 3 टीमों के बीच कांटे की टक्कर है. 29 मई से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. लेकिन, आइए उससे पहले हम आपको एक अहम नियम के बारे में बताते हैं, जो आने वाले कुछ टाइम में किसी के लिए फायदेमंद तो किसी टीम के लिए नुकसानदायक साबित होने वाला है.
कैसे होता है फैसला?
आईपीएल 2025 अब प्लेऑफ की ओर तेजी से बढ़ रहा है. 3 टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और चौथे स्पॉट के लिए 3 टीमें संघर्ष कर रही हैं. अब सवाल उठता है कि अगर आईपीएल में 2 टीमों के प्वॉइंट्स सेम होते हैं, तो कौन सी टीम आगे बढ़ती है?
दरअसल, यदि आईपीएल में 2 टीमों के अंक समान होते हैं, तो बेहतर नेट रन रेट वाली टीम आगे बढ़ती है और प्लेऑफ में जगह बनाती है. बताते चलें, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. तो वहीं, मुंबई इंडियंस (14), दिल्ली कैपिटल्स (13) और लखनऊ सुपर जायंट्स (10) के बीच प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए कांटे की टक्कर है.
सोशल मीडिया पर सामने आई बात
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें आईपीएल नियम के बदलने का दावा किया जा रहा है. इसके मुताबिक अगर प्वॉइंट्स टेबल में मौजूद टीमों के अंक बराबर होते हैं, तो वो टीम आगे बढ़ेगी, जिसने ज्यादा मैच जीते होंगे. अगर टीमों के प्वॉइंट्स के साथ-साथ जीत भी बराबर होती हैं, तो नेट रन रेट के हिसाब से टीमें आगे बढ़ेंगी.
टॉप-2 में क्यों पहुंचना चाहती हैं टीमें?
आईपीएल के प्लेऑफ में 4 टीमें पहुंचती है. टॉप-2 टीमों के बीच पहला क्वालीफायर मैच खेला जाता है, जिसे जीतने वाली टीम सीधे फाइनल का टिकट कटाती है, तो वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर-2 मैच खेलती है. वहीं, तीसरे और चौथे नंबर पर काबिज टीमों के बीच एलिमिनेटर-1 मैच खेला जाता है, जिसे जीतने वाली टीम एलिमिनेट-2 खेलती है और हारने वाली टीम का सफर यहीं से खत्म हो जाता है. यही वजह है कि हर टीम का लक्ष्य टॉप-2 में फिनिश करने का रहता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 : LSG vs SRH मैच से पहले कोविड-19 पॉजिटिव हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज, हेड कोच ने खुद की पुष्टि
ये भी पढ़ें:IPL 2025: विराट कोहली के पास है ऑरेन्ज कैप अपने नाम करने का मौका, पहले नंबर से सिर्फ इतने रन हैं दूर