IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में ऑरेन्ज कैप और पर्पल कैप की रेस और भी ज्यादा रोमांचक हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 108 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने ऑरेन्ज कैप अपने नाम कर ली है और सबको काफी पीछे छोड़ दिया है. मगर, अभी भी विराट कोहली के पास ऑरेन्ज कैप जीतने का पूरा मौका है.
साई सुदर्श ने अपने नाम की ऑरेन्ज कैप
रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में साई सुदर्शन ने एक कमाल की शतकीय पारी खेली. सुदर्शन ने 61 गेंदों में 4 छक्के और 12 चौकों की मदद से 108 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. इस पारी की बदौलत ना सुदर्शन ने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई बल्कि ऑरेन्ज कैप की रेस में भी सबसे आगे निकल गए.
सुदर्शन ने इस सीजन अब तक 12 मैच खेले हैं और 56.09 के औसत, 157 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 617 रन बनाए हैं. वह IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर-1 पर हैं और ऑरेन्ज कैप उनके सिर पर सजी हुई है.
ऑरेन्ज कैप से कितने रन दूर हैं विराट कोहली?
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी का नाम शुभमन गिल है, जिन्होंने 601 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल 13 मैचों में 523, सूर्यकुमार यादव ने 510 रन बनाए हैं. वहीं, विराट कोहली इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है. विराट ने खेले गए 11 मुकाबलों में 143.47 की स्ट्राइक रेट और 63.13 के औसत से 505 रन बनाए हैं.
इसका मतलब है कि नंबर-1 पर मौजूद साई सुदर्शन से विराट 112 रन दूर हैं. हालांकि, अभी RCB को 2 लीग मैच और फिर प्लेऑफ के मैच भी खेलने हैं, जिसमें अच्छा प्रदर्शन कर विराट बड़े स्कोर्स बनाकर ऑरेन्ज कैप अपने नाम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कितनी सीरियस है श्रेयस अय्यर की फिंगर इंजरी, मैच के बाद खुद दिया अपडेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG vs SRH मैच में इन्हें चुनकर आप बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, बेहतीरन फॉर्म में हैं खिलाड़ी