/newsnation/media/media_files/2025/05/19/lqoQf9s4bY257ZrsoMKH.jpg)
shreyas iyer gave update on his finger injury after qualify in ipl 2025 playoffs Photograph: (Social media)
IPL 2025: रविवार को आईपीएल 2025 में 3 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया, जिसमें पंजाब किंग्स भी शामिल है. सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में PBKS ने मेजबानों को 10 रन से हराकर जीत हासिल की. इस मैच में श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए तो मैदान पर आए थे, लेकिन वो फील्डिंग करने नहीं आए. मालूम हुआ कि उन्हें फिंगर इंजरी हुई है, जिसके चलते वह बाहर हैं. हालांकि, मैच के बाद अय्यर ने खुद अपनी इंजरी पर अपडेट देते हुए बताया है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है.
श्रेयस अय्यर ने इंजरी पर दी अपडेट
रविवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया, जिसे मेहमान पंजाब की टीम ने जीतकर अपने नाम किया. इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर इंजरी के बावजूद बैटिंग करने मैदान पर आए, लेकिन फील्डिंग करने नहीं आ सके. उनकी जगह टीम की कमान शशांक सिंह ने संभाली और अपनी टीम को रोमांचक जीत तक लेकर गए.
मगर, पंजाब के फैंस की चिंता बढ़ गई है कि अय्यर की इंजरी कहीं सीरियस तो नहीं है, क्योंकि टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है और अब मैच अहम हो गया है. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में खुद ही अय्यर ने अपनी इंजरी पर अपडेट दी और बताया कि चोट कितनी गंभीर है.
पंजाब किंग्स के कप्तान ने खुलासा किया कि उन्हें ‘फिंगर इंजरी’ लगी है, लेकिन नहीं पता कि यह चोट कितनी गंभीर है. उन्होंने कहा, ‘पता नहीं क्या हुआ है. कल प्रैक्टिस के दौरान मुझे गेंद लगी. जांच करानी होगी.’
श्रेयस अय्यर ने बनाए 30 रन
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 25 गेंदों पर 30 रन की एक छोटी सी पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 5 चौके लगाए. बताते चलें, इस सीजन अय्यर ने अब तक इस सीजन अय्यर ने खेले गए 12 मैचों में 174.70 की स्ट्राइईक रेट और 48.33 के औसत से 435 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक आए हैं.
प्लेऑफ में पहुंच गई है पंजाब किंग्स
राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद पंजाब किंग्स के पास 17 अंक हो गए. श्रेयस अय्यर की टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें 8 मैच जीते हैं और 3 मैचों में हार का सामना किया है. जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा है. इस तरह 17 अंकों के साथ PBKS ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और फिलहाल ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. हालांकि, पंजाब के पास 2 लीग मैच बचे हैं, जिसमें जीतकर वह टॉप-2 में लीग स्टेज खत्म करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, इकाना स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा LSG vs SRH मैच