IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 61वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड यानि इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच लखनऊ के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिहाज से काफी अहम होने वाला है, इसलिए वो अपना 100% नहीं 200% देना चाहेगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि LSG vs SRH मैच के दौरान इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रह सकता है.
कैसी रहेगी इकाना स्टेडियम की पिच?
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच को पिछले कुछ सालों में उसकी बदलते मिजाज के लिए जाना जा रहा है. इस पिच पर लाल और काली मिट्टी की कुल 9 पिचें बनी हैं, जो मैच दर मैच अलग-अलग प्रकार से खेल को आगे लेकर बढ़ती हैं. लाल मिट्टी की पिचें अतिरिक्त उछाल और गति देती हैं, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है.
काली मिट्टी की पिचें धीमी होती हैं और स्पिन गेंदबाजों को यहां टर्न मिलता है. आईपीएल 2025 में इस स्टेडियम की पिच ने बल्लेबाजों को अनुकूल परिस्थितियां प्रदान की हैं. पिच की प्रकृति मैच दर मैच बदलती रही है. कुछ मैचों में पहले 10 ओवरों में तेज रन बने हैं, लेकिन बाद के ओवरों में रन गति धीमी हो गई है.
इकाना में IPL के रिकॉर्ड
इकाना स्टेडियम में अब तक 19 IPL मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने भी 10 मैच जीते हैं. इस बीच 1 मैच बेनतीजा रहा. इस मैदान पर LSG ने अब तक 19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 9 मैच में उन्हें जीत और 9 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है.
कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम?
LSG vs SRH मैच सोमवार को लखनऊ में खेला जाएगा. सोमवार को लखनऊ का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है, लेकिन गर्मी खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, मैच के दौरान तापमान 39 से 28 डिग्री तक रह सकता है. हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 47% तक रह सकती है.
ये भी पढ़ें: डाइट चेंज करके Sarfaraz Khan ने 10 किलो कम कर लिया वजन, खाते हैं अब सिर्फ ये चीजें
ये भी पढ़ें: Virat Kohli की 10वीं क्लास की मार्कशीट हो गई है वायरल, जानिए उनके कितने नंबर आए थे