IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला है. मगर, इस मैच से पहले एक ऐसी खबर आई है, जिसने सभी को डरा दिया है. SRH के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, जिसके चलते वह भारत नहीं लौटे हैं.
कोविड-19 पॉजिटिव हुआ हैदराबाद का बल्लेबाज
दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले मिलने शुरू हो गए हैं. आईपीएल 2025 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को कोविड-19 पॉजिटिव पाया है, जिसकी पुष्टि खुद टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने की है. उन्होंने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि जब हेड की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उसके बाद से वह टीम के साथ ट्रैवल नहीं कर रहे हैं. नतीजन, वह LSG vs SRH मैच का हिस्सा भी नहीं होंगे.
डेनियल विटोरी ने कहा, ट्रेविस हेड कल सुबह आ रहे हैं. उन्हें आने में देरी हो गई. दरअसल उन्हें कोरोना हो गया था, इसलिए वह ट्रैवल नहीं कर सके. इसलिए वे कल सुबह आएंगे और उसके बाद हम आकलन करेंगे कि उनकी कंडीशन कैसी है.
ऑस्ट्रेलिया से लौटे नहीं हैं हेड
भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन के चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके बाद कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए थे. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड भी अपने परिवार के साथ देश लौट गए थे. उन्हें भारत लौटना था, लेकिन उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. इसके कारण वह भारत के लिए रवाना नहीं हुए. नतीजन, वह LSG vs SRH मैच का हिस्सा नहीं होंगे.
प्लेऑफ से बाहर हो चुका है SRH
IPL 2025 का सफर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ खास नहीं रहा है. फ्रेंचाइजी ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 7 मैचों में हार का सामना किया. एक मैच बारिश में रद्द हो गया. 7 अंकों के साथ हैदराबाद की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: भारत से पंगा लेने के बाद खून के आंसू रोएगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, BCCI ने दिया बड़ा झटका