भारत से पंगा लेने के बाद खून के आंसू रोएगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, BCCI ने दिया बड़ा झटका

BCCI Ready to Pull Out From Asia Cup: भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच BCCI ने एक बड़ा फैसला लिया है. भारतीय बोर्ड ACC टूर्नामेंट से हाथ खींचने वाला है.

BCCI Ready to Pull Out From Asia Cup: भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच BCCI ने एक बड़ा फैसला लिया है. भारतीय बोर्ड ACC टूर्नामेंट से हाथ खींचने वाला है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
bcci-set to-do not-participate-in-asia-cup

bcci-set to-do not-participate-in-asia-cup Photograph: (Social media)

BCCI Set to Boycott ACC Tournament: जंग के मैदान पर पाकिस्तान को खदेड़ने के बाद अब क्रिकेट के मैदान पर भी पाकिस्तान को बड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि बीसीसीआई ने एशिया कप से दूरी बनाने का फैसला लिया है. ताजा रिपोर्ट्स सामने आई है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ACC को जानकारी दे दी है कि टीम इंडिया एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी. 

Advertisment

ACC टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप और सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप सहित एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) टूर्नामेंट्स से हटने का फैसला किया है. बीसीसीआई द्वारा इस फैसले के पीछे 2 बड़ी वजह सामने आ रही हैं. पहली वजह तो भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन है और दूसरी वजह हैं पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी, जो PCB के अध्यक्ष हैं और ACC के चेयरमैन भी हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई किसी भी ACC टूर्नामेंट में शामिल न होकर कड़ा रुख अपनाने जा रहा है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'हम ACC द्वारा संचालित इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकते, जब इसका बॉस पाकिस्तान का मंत्री हो. भारत में लोगों को ऐसा ही लगता है.'

BCCI ने ACC को दे दी है जानकारी

बीसीसीआई का रुख सख्त है और वह ऐसे इवेंट में हिस्सा लेने के खिलाफ है, जिसका मुखिया एक पाकिस्तानी मंत्री है. रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आई है कि, बोर्ड ने पहले ही ACC को बता दिया है कि वह महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप से बाहर हो रहा है और भविष्य में एसीसी इवेंट के बारे में अनिश्चित है. वे अगले कदमों के बारे में जानने के लिए भारत सरकार से बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली के पास है ऑरेन्ज कैप अपने नाम करने का मौका, पहले नंबर से सिर्फ इतने रन हैं दूर

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की पोल खोलने वाले संसदीय दल के साथ विदेश नहीं जाएंगे Yusuf Pathan, वजह भी आई सामने

sports news in hindi cricket news in hindi asia-cup bcci India-Pakistan BCCI Set to Boycott ACC Tournament
      
Advertisment