IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 62वां मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला है. तो आइए आपको बताते हैं कि CSK vs RR मैच के दौरान दिल्ली की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है. यहां बल्लेबाजों को मदद मिलेगी या फिर गेंदबाज दमखम दिखाते नजर आएंगे.
दिल्ली की पिच पर किसे मिलेगी मदद?
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज के लिए मददगार रहती है. इसके साथ ही यहां छोटी बाउंड्री होने के कारण खूब चौके-छक्के भी लगते हैं. इसी वजह से इस मैदान पर 200 रन के स्कोर को भी सुरक्षित नहीं माना जाता है. खास तौर से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान रहता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम की पहली पसंद यहां पहले गेंदबाजी करना होता है, क्योंकि रन चेज का रिकॉर्ड इस मैदान पर बेहतर है. पहली पारी में नई गेंद से पेसर्स को थोड़ी बहुत मोमेंट मिलने की उम्मीद रहती है.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मंगलवार को दिल्ली में CSK vs RR मैच खेला जाने वाला है. 20 मई को दिल्ली का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है, लेकिन तेज गर्मी खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, तापमान 41 से 29 डिग्री तक रह सकता है. हवा 6 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 47% तक रह सकती है.
CSK vs RR Head to Head
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक आईपीएल में 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें 14 मुकाबले राजस्थान ने जीते हैं, तो वहीं 16 मैचों में बाजी मारी है. वहीं, पिछली बार इस सीजन में जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब राजस्थान ने जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'श्रेयस अय्यर का क्रेडिट खा लिया', सुनील गावस्कर ने सबके सामने बेबाकी से रखी अपनी बात
ये भी पढ़ें: IPL 2025 : LSG vs SRH मैच से पहले कोविड-19 पॉजिटिव हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज, हेड कोच ने खुद की पुष्टि