IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में बीते 20 मई को सीएसके की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स के साथ हुई. दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले को राजस्थान की टीम ने 6 विकेटों से अपने नाम कर लिया. मैच के बाद एक ऐसा वाकया हुआ, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपने से 29 साल बड़े महेंद्र सिंह धोनी का पांव छूकर आशीर्वाद लिया. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वैभव ने छुए धोनी के पांव
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 के दौरान काफी चर्चाएं बटोरी हैं. उन्होंने इस सीजन कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. जिसमें एक शतक भी शामिल है. बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बाएं हाथ के बैटर ने अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि वैभव की बल्लेबाजी से ज्यादा चर्चे इस समय उन्होंने मैच के बाद जो किया, उसके हो रहे हैं.
मुकाबला समाप्त होने के बाद परंपरा अनुसार दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन एमएस धोनी के पांव छू लिए. इसका वीडियो फैंस तेजी से शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CSK vs RR: वैभव सूर्यवंशी का धमाल, राजस्थान ने जीत के आईपीएल 2025 में अपना सफर किया खत्म, चेन्नई को 6 विकेट से हराया
अपनी पहली फिफ्टी ठोकी
बिहार के होनहार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने सीएसके के विरुद्ध एक धमाकेदार पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत करने आए इस युवा खिलाड़ी ने इस दौरान अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी भी ठोकी. वैभव ने आउट होने से पहले 33 गेंदों पर 57 रन जड़ दिए. उनकी पारी में 4 चौके व इतने ही छक्के शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट 172.72 का रहा. इस पारी की बदौलत राजस्थान जीत दर्ज करने में सफल रही.
राजस्थान ने दर्ज की जीत
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी करने आई एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में संजू सैमसन की टीम 2.5 ओवर पहले 4 विकेट खोकर मुकाबल अपने नाम करने में सफल रही.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अहमदाबाद में कैसा है आईपीएल रिकॉर्ड? नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मैच