CSK vs RR: वैभव सूर्यवंशी का धमाल, राजस्थान ने जीत के आईपीएल 2025 में अपना सफर किया खत्म, चेन्नई को 6 विकेट से हराया

CSK vs RR: आईपीएल 2025 के 62वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ राजस्थान ने IPL 2025 में अपना सफर यही खत्म किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
CSK vs RR IPL 2025.

CSK vs RR: राजस्थान ने जीत के आईपीएल 2025 में अपना सफर किया खत्म, चेन्नई को 6 विकेट से हराया (Image Source- Social Media )

CSK vs RR IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ अपना सफर खत्म किया है. राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई के दिए 188 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने 17.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा 57 रनों की तूफानी पारी खेली. संजू सैमसन ने 41 रनों का योगदान दिया. वहीं CSK के लिए आर अश्विन ने 2 विकेट चटकाए. जबकि अंशुल कंबोज और नूर अहमद को 1-1 सफलता मिली.

Advertisment

संजू सैमसन ने खेली अच्छी पारी

188 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 37 रन के स्कोर पर यशस्वी जयसवाल के रूप में पहला विकेट गंवाया. यशस्वी जयसवाल 19 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अंशुल कंबोज ने चलता किया. इसके बाद संजू सैमसन और वैभव सूर्यवंशी के बीच दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर संजू सैमसन को आर अश्विन ने पवेलियन भेजा. संजू 31 गेंद पर 31 रन बनाए.

वैभव सूर्यवंशी ने की विस्फोटक बल्लेबाजी

इसके बाद एक तूफानी पारी खेल वैभव सूर्यवंशी अश्विन का शिकार बने. वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके बाद नूर अहमद 3 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें नूर अहमद ने चलता किया. इसके बाद ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर राजस्थान को एक शानदार जीत दिलाई. ध्रुव जुरेल 12 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि हेटमायर 5 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद लौटे.

ऐसी रही चेन्नई की बल्लेबाजी

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 8 विकेट पर 187 रन बनाया है. सीएसके के लिए आयुष म्हात्रे ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 और शिवम दुबे ने 39 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के लिए युद्धवीर सिंह और आकाश मधवाल ने 3 विकेट चटकाए. वहीं तुषार देशपांडे और वानिंदु हसरंगा को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आईपीएल इतिहास में पहली बार देखा ऐसा अद्भुत नजारा, 14 साल पहले किसी ने नहीं की होगी इसकी कल्पना

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: अब आईपीएल मैचों में बारिश नहीं बन पाएगी विलेन, BCCI ने बनाया खास प्लान

ipl-news-in-hindi indian premier league ipl csk इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 आईपीएल CSK vs RR IPL 2025
      
Advertisment