IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. अब इस सीजन के बस कुछ ही लीग मैच बचे हुए हैं. 3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर चुकी हैं. अब देखने दिलचस्प होगा कि चौथे नंबर पर रहते हुए कौन सी टीम प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई करती है. वहीं आईपीएल 2025 में अब तक कई मैच बारिश की वजह से धूल चुका है, जिससे टीमों को काफी नुकसान भी हुआ है, लेकिन अब बीसीसीआई ने एक खास प्लान बनाया है. अब बारिश मैच का खेल नहीं बिगाड़ पाएगी.
आईपीएल के लीग मैच 27 मई को होंगे समाप्त
आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मैच 27 मई को खेला जाएगा. इसके बाद 29 मई से आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मैचों की शुरुआत होगी. इसके बाद 3 जून को IPL 2025 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए 3 टीमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स क्वालीफाई कर चुके हैं. वहीं चौथे नंबर के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग होगी. वहीं देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. ऐसे में बारिश आने वाले मैचों का खेल बिगाड़ सकती है.
अब BCCI ने बारिश से मैच का खेल बचाने के लिए नया प्लान बनाया है. दरअसल अब तक आईपीएल के नियमों के अनुसार अगर बारिश से मैच रुकता था तो उसके लिए 60 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम रखा जाता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 120 मिनट कर दिया गया है. यानी एक्स्ट्रा टाइम को अब दोगुना यानी 2 घंटा कर दिया गया है. वहीं प्लेऑफ के लिए पहले से ही 120 मिनट का अतिरिक्त समय रखा गया है.
20 मई से ही बीसीसीआई ने लागू किया नया नियम
BCCI ने जानकारी दी है कि ये नया प्लान 20 मई मंगलवार चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच से लागू हो जाएगा. पहले लीग स्टेज के मैचों का कटऑफ टाइम रात के 10:56 मिनट होता था, लेकिन अब ये रात के 11:56 हो गया है. यानी कोई मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो उसका ऐलान भी इसी समय पर किया जाएगा. उससे पहले कम से कम 5 ओवर की मैच कराने की पूरी कोशिश की जाएगी. वहीं बारिश की आशंका को देखते हुए BCCI ने पहले ही 23 मई को बेंगलुरु में खेले जाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच को लखनऊ में सिफ्ट कर दिया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ही बनेगी प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम, ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस मैदान पर खेला जाएगा आईपीएल 2025 का फाइनल मैच, BCCI ने किया ऐलान