IPL 2025 Final Vinue: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच के वेन्यू का बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा. वहीं आईपीएल 2025 का दूसरा क्वलीफायर मैच भी 1 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. बता दें कि आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच 29 जून को खेला जाना है. मंगलवार को BCCI के मीटिंग में ये फैसला लिया गया है.
क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच पर भी आया अपडेट
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मैचों की 29 मई से शुरुआत होगी. पहला क्वालीफायर मैच 29 मई को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में खेला जाएगा. इसके अलावा 30 मई को खेला जाने वाला एलिमिनेटर मैच भी न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में ही खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम को देखते हुए बीसीसीआई ने इन वेन्यू का चुनाव किया है, क्योंकि देश में धीरे-धीरे बारिश का मौसम शुरू हो रहा है. इसी वजह से आईपीएल 2025 फाइनल (IPL 2025 Final) का आयोजन अहमदाबाद में कराने का फैसला लिया गया है.
RCB, PBKS और GT प्लेऑफ के लिए कर चुकी है क्वालीफाई
IPL 2025 के प्लेऑफ में 3 टीमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने क्वालीफाई कर लिया है. अब चौथे नंबर के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच असली जंग देखने को मिलेगा. 21 मई को MI vs DC का मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जो टीम हारी वो आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी.
CSK और LSG समेत ये टीमें प्लेऑफ से हो चुकी हैं बाहर
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: बल्ले से रन भी नहीं निकला, टीम भी प्लेऑफ से बाहर, अब बेहद ही खराब रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं ऋषभ
यह भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं आईपीएल इतिहास सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टॉप-5 टीमें, जानें किस नंबर पर है RCB