IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का यह सीजन जिस तरह से गुजरा है उसे वो भी और उनके फैंस भी याद रखेंगे. पंत ने हर मैच में अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और फैंस को भरोसे को तोड़ा है. उनका बल्ला इस सीजन बिल्कुल भी नहीं है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स भी अब आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है. वहीं ऋषभ पंत इस बीच ऐसा कुछ घटिया कारनामा करने जा रहे हैं, जो अब तक आईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय कप्तान ने नहीं किया.
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर फ्लॉप हुए पंत
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही चर्चा शुरू हो गई थी कि ऋषभ पंत काफी महंगे बिकने वाले हैं, क्योंकि वो लंबे समय बाद यानी आईपीएल इतिहास में दूसरी बार ऑक्शन का हिस्सा बनने जा रहे थे. इसके बाद जब IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत का नाम पुकारा गया तो उन्हें अपने पाले में करने के लिए कई टीमों के बीच जंग देखने को मिली. उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भी उन्हें वापस लेने की कोशिश की, लेकिन फिर 27 करोड़ रुपये देकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को अपनी टीम में शामिल कर लिया और वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
IPL 2025 में ऋषभ पंत का बेहद की खराब प्रदर्शन
IPL 2025 में ऋषभ पंत अब तक 12 मैचों की 11 पारियों में सिर्फ 135 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. उन्होंने इस दौरान कई बार डबल डिजीट का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. इस दौरान पंत का औसत सिर्फ 12.27 का रहा है. ये आईपीएल इतिहास के किसी एक सीजन में किसी कप्तान का दूसरा सबसे खराब औसत है.
इससे पहले आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए इयोन मार्गन ने पूरे सीजन 11.08 के औसत से बल्लेबाजी की थी, लेकिन अगर भारतीय कप्तानों की बात करें तो ऋषभ पंत पहले नंबर पर हैं. अब बचे दोनों मैचों में पंत 9 और रन बना लेते हैं तो वो इयोन मोर्गन से भी खराब औसत से बच जाएंगे, लेकिन पंत 9 रन बनाने में फ्लॉप हो गए तो वो मार्गन से भी खराब औसत से बल्लेबाजी करने वाले कप्तान बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: MI vs DC मुकाबला चढ़ सकता है बारिश की भेंट, ऐसा रहेगा मैच के दौरान मुंबई का मौसम
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचाकर ही मानेगा उनका ये नया बल्लेबाज, आईपीएल में लगा चुका है 2 शतक