IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 3 टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और चौथे स्पॉट के लिए मुंबई इंडियंस-दिल्ली कैपिटल्स के बीच कॉम्पटीशन है. मुंबई इंडियंस ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों का ऐलान किया, जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेंगे. इस दौरान MI ने विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज को भी शामिल किया है, जिसके नाम 2 आईपीएल शतक हैं.
मुंबई इंडियंस ने किए 3 बड़े बदलाव
मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब है. मगर, यहां से आगे बढ़ने से पहले फ्रेंचाइजी ने टीम में 3 बदलाव किए हैं. इंग्लैंड के विल जैक्स और दक्षिण अफ्रीका के रेयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई के अंतिम लीग मैच के बाद वापस लौट जाएंगे, क्योंकि उनको WTC फाइनल में हिस्सा लेना है. ऐसे में मुंबई इंडियंस ने रिप्लेसमेंट प्लेयर्स का ऐलान कर दिया है.
कॉर्बिन बॉश की जगह श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी चारिथ असलांका को 75 लाख रुपये में स्क्वॉड में जगह दी गई है. MI ने इंग्लैंड के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को 5.25 करोड़ रुपये में विल जैक्स के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है. वहीं, रयान रिकेल्टन की जगह इंग्लिश तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को 1 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया गया है.
बेयरस्टो के आईपीएल आंकड़े हैं शानदार
जॉनी बेयरस्टो एक विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं और उनके पास आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव है. उनकी मौजूदगी से मुंबई इंडियंस की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी को मजबूती मिलने की उम्मीद है. आंकड़ों पर गौर करें, तो बेयरस्टो ने आईपीएल में 50 मैच खेले हैं, जिसमें 144.45 की स्ट्राइक रेट और 34.54 के औसत से 1589 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ हारने पर भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है मुंबई, इस समीकरण से होगा संभव
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB ने जीत लिए बचे हुए अपने दोनों लीग मैच, तो चैंपियन बनना हो जाएगा आसान