IPL 2025: आईपीएल 2025 में 21 मई को एक बेहद धमाकेदार मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती रहेगी. वानखेड़े का ऐतिहासिक मैदान इसकी मेजबानी करेगा.
ये दोनों ही टीमें फिलहाल प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही हैं. ऐसे में यह मुकाबला दोनों के लिए अहम रहेगा. मुंबई की टीम अपने घर में होने वाला यह मैच हार हाल में जीतने की कोशिश करेगी. हालांकि हारने पर भी MI के पास अंतिम-4 में जाने का मौका रहेगा.
अंक तालिका में दोनों का हाल
प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस इस समय चौथे पायदान पर मौजूद है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने अब तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से सात में उन्हें जीत मिली. वहीं अन्य पांच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा.
मुंबई के फिलहाल 14 अंक हैं. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो वह एक स्थान नीचे पांचवे नंबर पर है. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम के 12 मैचों में 6 जीत व 5 हार समेत 13 अंक हैं. उनका एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था.
ये भी पढ़ें: UAE vs BAN: यूएई ने रच दिया इतिहास, पहली बार बांग्लादेश को दी मात, एक गेंद रहते दर्ज की जीत
ऐसा है प्लेऑफ का समीकरण
प्लेऑफ के नजरिए से दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच काफी महत्वपूर्ण है. इस मैच में अगर मुंबई की टीम दिल्ली को हरा देती है, तो वह अंतिम-4 में पहुंच जाएगी. दूसरी तरफ अंतिम-4 में जाने के लिए दिल्ली को MI के अलावा अगले मैच में पंजाब किंग्स को भी शिकस्त देनी होगी.
वहीं DC अगर मुंबई को हरा देती है व पंजाब से हार जाती है. साथ ही मुंबई इंडियंस पंजाब किंग्स को पटखनी दे देती है, तो वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी.
इन तीन टीमों की जगह पक्की
अंक तालिका में चोटी की तीन टीमें- गुजरात टाइटंस, आरसीबी व पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी है. ऐसे में अब एक स्थान के लिए दो टीमों के बीच संघर्ष चल रहा है. मुंबई इंडियंस व दिल्ली कैपिटल्स में से कोई एक टीम अंतिम-4 में जाएगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अभिषेक शर्मा से उलझना दिग्वेश राठी को पड़ा महंगा, BCCI ने लगाया बैन, इतने मैचों से रहेंगे बाहर