IPL 2025: बीते 19 मई को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना-सामना हुआ. इस मैच में लखनऊ की टीम को 6 विकेटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान दिग्वेश राठी का अभिषेक शर्मा से विवाद हो गया. जिसके चलते युवा स्पिनर के ऊपर बीसीसीआई की गाज गिरी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राठी पर जुर्माना समेत बैन लगाया गया.
दिग्वेश राठी पर गिरी गाज
दिग्वेश राठी अपना पहला सीजन खेल रहे हैं. पहले ही सीजन में इस खिलाड़ी ने अपने अनोखे सेलिब्रेशन से काफी चर्चाएं बटोरी हैं. जिसके चलते बीसीसीआई कई बार उनके ऊपर जुर्माना भी लगा चुकी है. बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी की अभिषेक शर्मा के साथ भिड़ंत हो गई. दोनों के बीच शुरू हुई कहासुनी हाथापाई तक जाती हुई दिख रही थी.
हालांकि दोनों अंपायर और लखनऊ के खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया. मैच के बाद बीसीसीआई ने दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. साथ ही आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए इस खिलाड़ी पर एक मैच का बैन भी लगाया गया. उनके इस सीजन पांच डिमेरिट प्वॉइंट्स हो गए हैं. जिसका नतीजा एक मैच का प्रतिबंध है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'चूना लगा दिया', ऋषभ पंत एक बार फिर हुए बुरी तरह फ्लॉप, सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
जानें क्या था पूरा वाकया
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी के समय आठवां ओवर दिग्वेश राठी डाल रहे थे. उन्होंने तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा. SRH के खिलाड़ी को आउट करने के बाद लखनऊ के स्पिनर ने अपने चिर परिचित 'चालान काटने' वाले अंदाज में सेलिब्रेट किया.
जिस पर अभिषेक भड़क उठे. उन्होंने दिग्वेश से कुछ कहा. जवाब में 25 वर्षीय खिलाड़ी ने भी पलटकर उन्हें जवाब दिया. मामला इतना आगे बढ़ा कि ऑन फील्ड अंपायर्स को आकर दोनों खिलाड़ियों को अलग करना पड़ा.
GT के खिलाफ नहीं खेलेंगे
सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की दौर से बाहर हो गई है. इस टीम के 12 मैचों में 10 अंक हैं. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम का अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ होगा. 22 मई को अहमदाबाद में इसका आयोजन होगा. आगामी मुकाबले में दिग्वेश राठी नहीं नजर आएंगे. वह एक मैच का बैन झेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कुश्ती का अखाड़ा बना क्रिकेट का मैदान, अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच जमकर हुआ विवाद, यहां है वीडियो