IPL 2025: 'चूना लगा दिया', ऋषभ पंत एक बार फिर हुए बुरी तरह फ्लॉप, सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

IPL 2025: ऋषभ पंत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप रहे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस इस खिलाड़ी को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rishabh Pant brutally trolled on social media as lsg skipper once again failed to score runs against srh

IPL 2025: 'चूना लगा दिया', ऋषभ पंत एक बार फिर हुए बुरी तरह फ्लॉप, सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में मैच नंबर-61 लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. सनराइजर्स की टीम ने 6 विकेटों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. लखनऊ हार के साथ ही प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है. बीते दिन खेले गए इस मैच में लखनऊ के कप्तान और विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत का फ्लॉप शो देखने को मिला. पंत को इस वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisment

सनराइजर्स के खिलाफ फ्लॉप

बीते 19 मई को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती थी. इकाना स्टेडियम में हुए इस धमाकेदार मुकाबले में ऋषभ पंत बुरी तरह फ्लॉप रहे. बाएं हाथ के बल्लेबाज महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके लिए उन्होंने कुल 6 गेंदों का सामना किया. पंत की पारी में एक चौका शामिल था. सनराइजर्स के तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड आउट किया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कुश्ती का अखाड़ा बना क्रिकेट का मैदान, अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच जमकर हुआ विवाद, यहां है वीडियो

आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

ऋषभ पंत के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण बेहद शर्मनाक गुजरा है. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से इस अब तक कुल 12 मुकाबले खेले. जिसकी 11 पारियों में लेफ्ट आर्म बैटर ने महज 135 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 12.27 का रहा है. साथ ही 27 वर्षीय बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट केवल 100 का रहा है. पंत का सर्वोच्च स्कोर इस सीजन 63 है. लखनऊ के कैप्टन के बल्ले से केवल एक ही फिफ्टी प्लस पारी आई है. 

लोगों ने ट्विटर पर कही ये बात

आईपीएल 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कृषा नाम की एक यूजर ने लिखा, "ओये चूना लगा दिया". बैंटर भाई नाम के एक अन्य यूजर का कहना था, "जब आपका चेक आपके बैटिंग औसत से बड़ा हो". राकेश चौधरी नाम के यूजर ने भी पंत को आड़े हाथों लिया. उन्होंने लिखा, "इसे तो कोई गली टीम में भी ना खिलाए"

यहां देखें फैंस का रिएक्शन

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन्हें चुनकर CSK vs RR मैच में इन्हें चुनकर आप बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, शानदार फॉर्म में हैं खिलाड़ी

IPL 2025 ipl indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग Rishabh Pant LSG Sanjiv Goenka
      
Advertisment