IPL 2025: इन्हें चुनकर CSK vs RR मैच में इन्हें चुनकर आप बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, शानदार फॉर्म में हैं खिलाड़ी

IPL 2025: CSK vs RR मैच के लिए अगर आप ड्रीम11 टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए आपको इनफॉर्म प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जो आपको ईनाम जिता सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
csk vs rr dream11 prediction

csk vs rr dream11 prediction Photograph: (Social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. भले ही दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं, लेकिन फिर भी इस मैच को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. चेन्नई फैंस को थाला से उम्मीद होगी कि वह अपनी टीम को जीत दिलाकर सम्मान की लड़ाई में राजस्थान को मात दे. तो उधर संजू की टीम खुलकर खेलते हुए जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अब यदि आप CSK vs RR मैच के लिए अपनी ड्रीम11 टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए आपको इनफॉर्म प्लेयर्स के बारे में बताते हैं.

Advertisment

किसे बनाएं कप्तान?

CSK vs RR मैच में अगर आप ड्रीम11 टीम बना रहे हैं, तो आयुष म्हात्रे को कप्तान बना सकते हैं. 17 साल के म्हात्रे इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की एक अहम खोज है, जो आने वाले सीजनों में टीम का प्रतिनिधित्व करते दिख सकते हैं. अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे म्हात्रे ने IPL 2025 में 5 मैच खेले हैं, जिसमें 181.11 की स्ट्राइक रेट और 32.60 के औसत से 163 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 94 रनों का रहा है. अब राजस्थान के खिलाफ ये युवा बल्लेबाज अरुण जेटली स्टेडियम में बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकता है.

किसे बना सकते हैं उपकप्तान?

चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले जाने वाले मैच में आप नूर अहमद को अपनी ड्रीम11 टीम का उपकप्तान बना सकते हैं. नूर ने IPL 2025 में कमाल की गेंदबाजी की है. वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं और 17.25 के औसत से 20 विकेट झटक चुके हैं. ऐसे में दिल्ली में जहां स्पिनर्स को पिच से मदद मिलती है, वहां नूर अहमद बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

CSK vs RR Dream11 Prediction

कप्तान- आयुष म्हात्रे

उपकप्तान- नूर अहमद

विकेटकीपर- संजू सैमसन

बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवाल्ड ब्रेविस

ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, वानिंदु हसरंगा

गेंदबाज- नूर अहमद, खलील अहमद, आकाश मधवाल

ये भी पढ़ें: IPL 2025 : LSG vs SRH मैच से पहले कोविड-19 पॉजिटिव हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज, हेड कोच ने खुद की पुष्टि

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली के पास है ऑरेन्ज कैप अपने नाम करने का मौका, पहले नंबर से सिर्फ इतने रन हैं दूर

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 आईपीएल aaj ki dream 11 team kya Aaj ki Dream11 Team Kaya Hogi Today MATCH Dream11 Team today match dream11 prediction today match dream11 Cricket Fantasy Tips csk vs rr dream11 prediction today match CSK vs RR dream11 fantasy team CSK vs RR CSK vs RR Dream 11 ipl updates in hindi ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment