IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 3 टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जिसमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें शामिल हैं. अब चौथे स्पॉट के लिए 3 टीमें दावा ठोक रही हैं. देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम क्वालीफाई करती है. RCB की बात करें, तो इस टीम ने 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है और अब बोल्ड आर्मी टॉप-2 में रहते हुए लीग स्टेज खत्म करना चाहेगी. तो आइए आपको बताते हैं कि बचे हुए 2 मैचों में आरसीबी का सामना कब, कहां और किन टीमों के बीच होना है.
बचे हुए 2 लीग मैच किसके साथ खेलेगी RCB?
RCB के 2 लीग मैच बचे हुए हैं. ये टीम अपना 13वां लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 23 मई को अपने घरेलू मैदान यानि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी. वहीं, 27 मई को IPL 2025 का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.
17 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए किया है क्वालीफाई
IPL 2025 में आरसीबी ने कमाल का खेल दिखाया है. बोल्ड आर्मी ने अब तक खेले गए 12 मैचों में से 8 मैच जीते हैं, 3 मैच हारे हैं और 1 मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है. इस तरह ये टीम 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच गई है.
टॉप-2 टीमों को मिलते हैं 2 मौके
आईपीएल के प्लेऑफ में 4 टीमें पहुंचती है. टॉप-2 टीमों के बीच पहला क्वालीफायर मैच खेला जाता है, जिसे जीतने वाली टीम सीधे फाइनल का टिकट कटाती है, तो वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर-2 मैच खेलती है. वहीं, तीसरे और चौथे नंबर पर काबिज टीमों के बीच एलिमिनेटर-1 मैच खेला जाता है, जिसे जीतने वाली टीम एलिमिनेट-2 खेलती है और हारने वाली टीम का सफर यहीं से खत्म हो जाता है. यही वजह है कि हर टीम का लक्ष्य टॉप-2 में फिनिश करने का रहता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 : LSG vs SRH मैच से पहले कोविड-19 पॉजिटिव हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज, हेड कोच ने खुद की पुष्टि
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली के पास है ऑरेन्ज कैप अपने नाम करने का मौका, पहले नंबर से सिर्फ इतने रन हैं दूर