IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के प्लेऑफ में 3 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. चौथे स्पॉट के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कांटे की टक्कर है. यही दोनों टीमें कॉम्पटीटर भी हैं और इन्हीं दोनों टीमों के बीच बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में MI vs DC मैच खेला जाना है, जो प्लेऑफ के लिहाज से काफी अहम होगा. मगर, इस मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है. 21 मई को मुंबई में बारिश की संभावना है, जो इस मैच का मजा खराब कर सकती है.
कैसा रहेगा मुंबई का मौसम?
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में कांटे की टक्कर वाला मैच खेला जाने वाला है. बुधवार को मुंबई में बारिश होने की संभावना है, जो MI vs DC मैच पर असर डाल सकती है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, 21 मई को मुंबई में 80% बारिश होने की प्रिडिक्शन है. तापमान 31 से 27 डिग्री तक रहेगा. हवा 13 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 65% तक रहने की उम्मीद है.
रद्द हुआ मैच तो किसे होगा फायदा?
IPL 2025 का 63वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच प्लेऑफ के लिहाज से काफी अहम होगा, क्योंकि यही दोनों टीमें हैं जो प्लेऑफ के चौथे स्पॉट की दावेदार हैं. ऐसे में मैच कैंसिल हुआ, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे.
ऐसे में मुंबई के पास 15 अंक हो जाएंगे और दिल्ली की टीम 14 अंक पर पहुंच जाएगी और फिर दोनों टीमों के पास एक-एक लीग मैच बचेंगे. ऐसे में जो टीम अपना आखिरी लीग मैच जीतेगी, वही प्लेऑफ में पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचाकर ही मानेगा उनका ये नया बल्लेबाज, आईपीएल में लगा चुका है 2 शतक
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB ने जीत लिए बचे हुए अपने दोनों लीग मैच, तो चैंपियन बनना हो जाएगा आसान