/newsnation/media/media_files/2025/05/20/Koowe6nviRCS9qzJafBV.jpg)
top 5 teams with most number of times reached in playoffs in ipl history Photograph: (Social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 प्लेऑफ की ओर तेजी से बढ़ रहा है. एक बार फिर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों के बीच खिताबी जंग होगी. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम कौन सी है? अगर नहीं, तो आइए आपको टॉप-5 टीमों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार जगह बनाई है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
IPL इतिहास में सबसे अधिक बार प्लेऑफ में पहुंचने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम पर दर्ज है. भले ही IPL 2025 में चेन्नई की हालत खराब रही हो, लेकिन यही टीम है, जिसने सबसे अधिक बार प्लेऑफ खेला है. चेन्नई ने 12 बार प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है, कुल 10 बार फाइनल में पहुंची है, जिसमें 5 बार उसने ट्रॉफी भी जीती है.
मुंबई इंडियंस (MI)
5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे अधिक बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम है. मुंबई ने अब तक 10 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, जिसमें से 9 बार फाइनल तक पहुंची और 5 बार खिताबी जीत दर्ज की है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भले ही अब तक एक भी ट्रॉफी ना जीती हो, लेकिन वह सबसे अधिक बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है. RCB ने IPL 2025 में 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई है, जो 10वां मौका है, जब ये टीम टॉप-4 में पहुंची है. वहीं, आपको बताते हैं आरसीबी ने 3 फाइनल खेले हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. KKR ने 8 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है, जिसमें से टीम ने 4 फाइनल खेले हैं और 3 बार ट्रॉफी उठाई है.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
IPL में सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की लिस्ट में 5वें पायदान पर है. SRH ने आईपीएल में अब तक कुल 3 फाइनल खेले हैं, जिसमें एक बार ट्रॉफी जीती है.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: बारिश के कारण रद्द हुआ MI vs DC मैच, तो किस टीम को होगा फायदा और किसे होगा नुकसान?