IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए प्लेऑफ राउंड के लिए तैयार है. टॉप-4 के लिए 3 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है और चौथा स्पॉट अभी खाली है. इसके लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कॉम्पटीशन है. मगर, इस आर्टिकलमें हम आपको 3 ऐसे कारण बताएंगे, जिसे जानकर आप भी मान जाएंगे कि प्लेऑफ में तो मुंबई इंडियंस ही पहुंचने वाली है.
1- वानखेड़े में चलता है मुंबई का सिक्का
मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में MI पल्टन का सिक्का चलता है. मुंबई इंडियंस ने अपने वानखेडे़ स्टेडियम में अब तक 91 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 55 मैच में जीत और 35 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है, जिसमें से एक मैच टाई रहा है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो इस मैदान पर अब तक 18 मुकाबले खेले हैं, जिस सिर्फ 6 मैच में जीत मिली है और 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
2- हेड टू हेड रिकॉर्ड भी है MI के साथ
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 20 मैच मुंबई ने जीते हैं और दिल्ली ने 16 मैचों में बाजी मारी है.
3- मिचेल स्टार्क की खलेगी कमी
मुंबई इंडियंस के पास एक खतरनाक पेस अटैक है, जिसमें जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर शामिल हैं. मुंबई के इन खतरनाक गेंदबाजों के सामने दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी काफी कमजोर दिख रही है. उनके सबसे अहम तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अब टीम के साथ नहीं हैं और दिल्ली को उनकी कमी काफी ज्यादा खलने वाली है.
वैसे तो DC ने मुस्ताफिजुर रहमान को बतौर रिप्लेसमेंट अपने साथ जोड़ा है, मगर मुंबई की विस्फोटक बल्लेबाजों के सामने उनका चलना मुश्किल ही है, क्योंकि वह इस सीजन अपना पहला ही मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बारिश के कारण रद्द हुआ MI vs DC मैच, तो किस टीम को होगा फायदा और किसे होगा नुकसान?