IPL 2025: अहमदाबाद में कैसा है आईपीएल रिकॉर्ड? नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मैच

IPL 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि इस मैदान पर आईपीएल का रिकॉर्ड कैसा रहा है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि इस मैदान पर आईपीएल का रिकॉर्ड कैसा रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2025 Final Venue ..

IPL 2025: अहमदाबाद में कैसा है आईपीएल रिकॉर्ड? नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मैच (Image Source- Social Media )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच पहले 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था, लेकिन अब आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि इस मैदान पर आईपीएल का रिकॉर्ड कैसा रहा है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसका दबदबा रहता है. 

Advertisment

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर IPL के आंकड़े

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 40 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से चेज करने वाली टीम ने 21 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि 19 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी है. देखा जाए तो यहां चेज करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर बना आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 243 रन है, जो इसी सीजन पंजाब किंग्स ने बनाया था. वहीं इस मैदान पर गुजरात टाइटंस की टीम 204 रन चेज कर चुकी है.

अहमदाबाद में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मारता है बाजी

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का दबदबा रहता है. इस पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं और चौकों-छक्कों की बारिश करते करते हैं. हालांकि शुरु में तेज गेंदबाज खतरनाक साबित होते हैं, लेकिन गेंद जैसे-जैसे पुरानी होने लगती है फिर बल्लेबाज हावी हो जाते हैं. IPL 2025 में इस मैदान पर 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमे से 4 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल किया है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर IPL फाइनल के आंकड़े

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 2 बार आईपीएल का फाइनल मैच खेला जा चुका है. IPL 2022 में गुजरात टाइटंस ने इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था. इसके बाद  आईपीएल 2023 का फाइनल भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस बार चन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार IPL का खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आईपीएल इतिहास में पहली बार देखा ऐसा अद्भुत नजारा, 14 साल पहले किसी ने नहीं की होगी इसकी कल्पना

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: अब आईपीएल मैचों में बारिश नहीं बन पाएगी विलेन, BCCI ने बनाया खास प्लान

IPL 2025 narendra-modi-stadium ipl-news-in-hindi indian premier league आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 Final
      
Advertisment