IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 36 साल के स्टार गेंदबाज के एक ओवर में जड़ दिए 26 रन, बन गए सबसे युवा खिलाड़ी

IPL 2025: आईपीएल 2025 में डेब्यू करने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस सीजन सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है. Vaibhav Suryavanshi ने ईशांत शर्मा के एक ओवर में ही 26 रन जड़ दिए.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में डेब्यू करने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस सीजन सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है. Vaibhav Suryavanshi ने ईशांत शर्मा के एक ओवर में ही 26 रन जड़ दिए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Vaibhav Suryavanshi

IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 36 साल के स्टार गेंदबाज के एक ओवर में जड़ दिए 28 रन (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल इतिहास के अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इतना ही नहीं वो आईपीएल 2025 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. IPL 2025 का राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के एक ओवर में ही 26 रन जड़ दिए.

Advertisment

Vaibhav Suryavanshi ने ईशांत शर्मा के एक ओवर में जड़े 26 रन

ईशांत शर्मा राजस्थान रॉयल्स (RR) की पारी का चौथा ओवर डालने आए. इस ओवर की पहली गेंद पर वैभव सूर्यवंशी ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर फिर छक्का जड़ दिया. फिर तीसरी गेंद पर चौका लगाया. जबकि चौथी गेंद डॉट रही. फिर पांचवी गेंद पर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने 2 वाइड बॉल दिया. इसके बाद आखिरी गेंद पर वैभव सूर्यवंशी ने फिर चौका जड़ दिया. ईशांत शर्मा के इस ओवर में वैभव सूर्यवंशी ने कुल 28 रन बटोरे. 

अर्धशतक लगाने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी 

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इसके बाद पांचवे ओवर में वाशिंगटन सुंदर की पिटाई की. उन्होंने पांचवे ओवर में 6 छक्का और एक चौका जड़ा. इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी ने 17 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा. IPL 2025 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं आईपीएल इतिहास के सबसे युवा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने किया डेब्यू

IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा था. उनका ये आईपीएल का सिर्फ तीसरा ही मैच है. इस 14 साल के युवा खिलाड़ी ने जिस अंदाज में आज बल्लेबाजी की वो आने वाले दिन में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: KL Rahul की फॉर्म देख खुश है ये दिग्गज, इंडिया T20 टीम में शामिल करने और चौथे नंबर पर बैटिंग कराने की मांग की

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने अपने नाम किया ऑरेंज कैप, 24 घंटे के अंदर विराट कोहली को छोड़ा पीछे

IPL 2025 ipl-news-in-hindi rajasthan-royals indian premier league Gujarat Titans Ishant Sharma RR vs GT vaibhav suryavanshi आईपीएल 2025
      
Advertisment