/newsnation/media/media_files/2025/04/28/Pw1QERSg6cacGfittUuA.jpg)
IPL 2025: KL Rahul की फॉर्म देख खुश है ये दिग्गज, इंडिया T20 टीम में शामिल करने और चौथे नंबर पर बैटिंग कराने की मांग की(Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं और बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. राहुल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से डीसी को कई मैच भी जितवाए हैं. इस वजह से उन्हें भारत की टी 20 टीम में फिर से शामिल किए जाने की चर्चा शुरु हो गई है.
इस दिग्गज ने उठाई मांग
केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 8 मैचों की 8 पारियों में 364 रन बना चुके हैं. इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 60.67 और स्ट्राइक रेट 146.18 रहा है. उनका टॉप स्कोर नाबाद 93 है. उनके इस प्रदर्शन को देख टीम के मेंटर केविन पीटरसन खुश हैं. पीटरसन ने कहा है कि, राहुल को भारतीय टी 20 टीम में मौका दिया जाना चाहिए और उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.
2022 के बाद से टी 20 का हिस्सा नहीं
केएल राहुल का अंतरराष्ट्रीय करियर पिछले 2-3 साल में काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. वनडे और टी 20 से वे बाहर भितर होते रहे हैं लेकिन टी 20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से राहुल को इस फॉर्मेट से ड्रॉप कर दिया गया था. वे टी 20 विश्व कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.
ऐसा है टी 20 करियर
33 साल के केएल राहुल ने भारत के लिए पहला टी 20 2016 में खेला था. वे 72 टी 20 मैचों में 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 2265 रन बना चुके हैं. बात अगर उनके आईपीएल करियर की करें तो 140 मैचों में 4 शतक और 40 अर्धशतक लगाते हुए 5047 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच R Ashwin को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्मश्री पुरस्कार से किया सम्मानित
ये भी पढ़ें- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की फिल्डिंग है सबसे खराब, ये टीम कैच लेने के मामले में है नंबर 1