/newsnation/media/media_files/2025/04/28/MxsmuPbUXRNi5rEEzTVP.jpg)
IPL 2025 के बीच R Ashwin को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्मश्री पुरस्कार से किया सम्मानित (Social Media)
R Ashwin Receives Padma Shri: आईपीएल 2025 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले आर अश्विन को भारत के चौथे सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अश्विन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें 28 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार दिया.
पीएम और गृह मंत्री रहे मौजूद
आर अश्विन को जब पद्मश्री पुरस्कार दिया गया उस समय राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित राजनीतिक क्षेत्र के तमाम दिग्गज मौजूद थे. इसके अलावा अश्विन का परिवार भी वहां मौजूद था. बता दें कि आर अश्विन से पूर्व सचिन तेंदुलकर, जहीर खान और गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों को भी यह सम्मान मिल चुका है. अश्विन के अलावा हॉकी के स्टार गोलकीपर आर श्रीजेश को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पिछले 2 बार ओलंपिक में भारतीय टीम हॉकी में ब्रांज जीत रही है. इसमें श्रीजेश ने गोलकीपर के रुप में बड़ी भूमिका निभाई है.
#PadmaAwards2025 ||
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 28, 2025
President #DroupadiMurmu confers the Padma Awards at Rashtrapati Bhavan.
Award: 𝐏𝐚𝐝𝐦𝐚 𝐒𝐡𝐫𝐢
R Ashwin
Field: Sports
State: Tamil Nadu#PeoplesPadma | #PadmaAwards | @rashtrapatibhvn | @ashwinravi99pic.twitter.com/qHdkL3KOrw
असाधारण अंतरराष्ट्रीय करियर
आर अश्विन एक असाधारण क्रिकेटर रहे हैं. वे भारत के सफलतम स्पिनर्स में से एक हैं. तीनों फॉर्मेट में देश के लिए खेल चुके अश्विन 2011 वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं. 2010 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले अश्विन ने दिसंबर 2024 में संन्यास की घोषणा कर दी थी. 106 टेस्ट में उनके नाम 3503 रन और 537 विकेट, 116 वनडे में 156 विकेट और 65 टी 20 में 72 विकेट उनके नाम हैं. टेस्ट में उनके नाम 6 शतक और 14 अर्धशतक हैं.
IPL में सीएसके का हिस्सा
2008 में सीएसके के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत के बाद 2015 में इस टीम से अलग होने वाले अश्विन 9 साल बाद फिर से 2025 में इस टीम में लौटे हैं. इस दौरान वे पुणे, किंग्स इलेवन पंजाब, डीसी और आरआर का हिस्सा रहे. 218 आईपीएल मैचों में वे 185 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की फिल्डिंग है सबसे खराब, ये टीम कैच लेने के मामले में है नंबर 1
ये भी पढ़ें-पहलगाम आंतकी हमले का असर, भारत सरकार ने पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर का यूट्यूब चैनल किया बैन