/newsnation/media/media_files/2025/04/28/V7LadON6C9SCCLf2e71B.jpg)
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की फिल्डिंग है सबसे खराब, ये टीम कैच लेने के मामले में है नंबर 1 (Social Media)
IPL 2025: 'कैचेज विन मैचेज', क्रिकेट का ये वाक्य बिल्कुल सही है. अगर कोई टीम बैटिंग और बॉलिंग के साथ साथ फिल्डिंग भी अच्छी करती है और कैच ड्रॉप नहीं करती तो उसके जीतने की संभावना ज्यादा होती है. लेकिन अगर कैचिंग खराब हो तो जीत की संभावना भी कम हो जाती है. आईपीएल 2025 इसका सबसे ताजा उदाहरण है.
सबसे नीचे राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कैचिंग सबसे खराब रही है. आरआर पास कैचिंग के मौकों में 62.5 प्रतिशत को ही सफल बना सका है. इसका असर आरआर के प्रदर्शन परब भी पड़ा है. टीम अंक तालिका में 9 मैचों में 2 जीत और 7 हार के साथ नौंवे नंबर पर है. मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि आरआर की प्लेऑफ खेलने की संभावना अब बेहद कम है. टीम को संजू सैमसन के रुप में भी बड़ा झटका लगा है जो इंजरी की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं. कप्तानी रियान पराग कर रहे हैं.
टॉप पर आरसीबी
बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ साथ आरसीबी की चैक कैचिंग भी आईपीएल 2025 में शानदार रही है. आरसीबी ने कैच के मिले मौकों में 82.1 प्रतिशत को सफल बनाया है. ये फिल्डिंग ही है कि आरसीबी इस समय अंक तालिका में नंबर वन बनी हुई है. बता दें कि आरसीबी 10 में से 7 मैच जीत चुकी है. ये टीम इस सीजन एक भी अवे गेम नहीं हारी है.
RCB HAS THE BEST CATCH EFFICIENCY IN IPL 2025 🔥 pic.twitter.com/UrvIZhmWQd
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 28, 2025
टीमों की रैंकिंग इस प्रकार है
आईपीएल 2025 में कैच लेने की क्षमता के मुताबिक टीमों की रैंकिंग की बात करें तो आरसीबी पहले, एमआई दूसरे, एसआरएच तीसरे, केकेआर चौथे, पंजाब किंग्स पांचवें, जीटी छठे, एलएसजी सातवें, डीसी आठवें, सीएसके नौंवे और आरआर दसवें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'बैटिंग में क्या उखाड़ा इसने', RCB के कप्तान रजत पाटीदार की उनके ही खिलाड़ी ने कर दी बेइज्जती, वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें-पहलगाम आंतकी हमले का असर, भारत सरकार ने पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर का यूट्यूब चैनल किया बैन
ये भी पढ़ें:-IPL 2025: RR vs GT मैच में इन्हें चुनकर आप भी बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं ये खिलाड़ी