IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने अपने नाम किया ऑरेंज कैप, 24 घंटे के अंदर विराट कोहली को छोड़ा पीछे

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में साई सुदर्शन ने 39 रन बनाकर ऑरेंज कैप को अपने नाम किया. उन्होंने 24 घंटे में ही विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में साई सुदर्शन ने 39 रन बनाकर ऑरेंज कैप को अपने नाम किया. उन्होंने 24 घंटे में ही विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2025 Orange Cap

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने अपने नाम किया ऑरेंज कैप (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के ओपनर साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने कमाल की बल्लेबाजी की है. साई सुदर्शन ने अब ऑरेंज कैप (Orange Cap) को अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 24 घंटे की अंदर ही विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल 2025 का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में साई सुदर्शन ने 39 रनों की पारी खेली और ऑरेंज कैप को अपने नाम कर लिया. 

Advertisment

साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप किया अपने नाम

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. गिल और साई के बीच पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई. फिर महेश थीक्षाना ने साई सुदर्शन को आउट किया. साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) 30 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए. इसे के साथ वो इस वक्त आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ ऑरेंज कैप (IPL 2025 Orange Cap) को अपने नाम किया. साई इस सीजन अब तक 9 मैचों में 456 रन बना चुके हैं.

IPL 2025 में ऑरेंज कैप के रेस में दूसरे नंबर पर विराट कोहली

IPL 2025 के 46वें मैच में विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 51 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ था. अब कोहली ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने इस सीजन अब तक 10 मैचों में 443 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं.

सूर्यकुमार यादव भी ऑरेंज कैप के लिस्ट में शामिल

IPL 2025 में ऑरेंज कैप की रेस में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) तीसरे नंबर पर हैं. सूर्या ने अब तक 10 मैचों की 10 पारियों में 61.00 के औसत और 169.44 की स्ट्राइक रेट से 427 रन बना दिए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं लखनऊ के स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) 404 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की फिल्डिंग है सबसे खराब, ये टीम कैच लेने के मामले में है नंबर 1

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'बैटिंग में क्या उखाड़ा इसने', RCB के कप्तान रजत पाटीदार की उनके ही खिलाड़ी ने कर दी बेइज्जती, वायरल वीडियो

Virat Kohli IPL 2025 ipl-news-in-hindi SURYAKUMAR YADAV indian premier league Gujarat Titans Sai Sudharsan आईपीएल 2025 IPL 2025 Orange Cap
      
Advertisment