/newsnation/media/media_files/2025/05/18/n41mim0YDcMFnc0FjRhs.jpg)
vaibhav suryavanshi score 40 runs in just 15 balls with 266.67 strike rate against pbks in ipl 2025 Photograph: (Social media)
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे हाईवोल्टेज मुकाबले में झमाझम छक्के-चौकों की बारिश हो रही है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 219 रनों का टारगेट सेट कर दिया. फिर RR के सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़ लिए. इस दौरान 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक छोटी मगर आक्रामक पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देने में अहम भूमिका निभाई.
वैभव सूर्यवंशी ने खेली आक्रामक पारी
IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में उनके बल्ले से एक और तूफानी पारी आई. इस मैच में वैभव ने 15 गेंदों का सामना किया और 40 रन जड़ दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले. उनका स्ट्राइक रेट 266.67 का रहा.
When you thought it couldn't get any hotter, enter Vaibhav Sooryavanshi 🔥 pic.twitter.com/towbUcC1rE
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 18, 2025
IPL 2025 में वैभव का प्रदर्शन
IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.50 के औसत और 219.10 की स्ट्राइक रेट से 195 रन बनाए हैं. उन्होंने 14 चौके और 20 छक्के लगाए हैं. RR vs PBKS के बीच खेले गए मैच में टॉस पर कप्तान संजू सैमसन ने वैभव की तारीफ की और उन्हें बतौर ओपनर भेजने का फैसला किया.
राजस्थान रॉयल्स ने किया इन्वेस्ट
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने भी अपना नाम ड्राफ्ट किया था. जहां, उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में RR ने खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया. इस युवा बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सिक्स के साथ की. इतना ही नहीं उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों पर शतक लगाया और वह आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए. बिहार के इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता.
ये भी पढ़ें: डाइट चेंज करके Sarfaraz Khan ने 10 किलो कम कर लिया वजन, खाते हैं अब सिर्फ ये चीजें
ये भी पढ़ें:Virat Kohli की 10वीं क्लास की मार्कशीट हो गई है वायरल, जानिए उनके कितने नंबर आए थे