UP W vs MI WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 16वां मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब यूपी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. इस सीजन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अच्छा रहा है. जबकि यूपी की टीम का बुरा हाल है.
इस मैच में दीप्ति शर्मा पर रहेगी नजर
इस मैच में यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम की वापसी करना चाहेंगी. वहीं MI के कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में खुद को आगे करना चाहेंगे. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग इलेवन- ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, जॉर्जिया वॉल, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा(कप्तान), श्वेता सेहरावत, उमा छेत्री(विकेटकीपर), सिनेले हेनरी, सोफी एकलेसटोन, गौहर सुल्ताना, क्रांति गौड़.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन - यस्तिका भाटिया(विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज़, नताली स्कीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर(कप्तान), एमेलिया कर, सजीवन सजाना, अमनजोत कौर, कमलिनी जी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम ईस्माइल, परुणिका सिसोदिया.
WPL 2025 में दोनों का प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 3 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 2 मैचों में हार का सामना किया है. मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबले में तीसरे स्थान पर है. वहीं दूसरी तरफ इस सीजन भी यूपी वॉरियर्स का प्रदर्शन खराब रहा है. यूपी ने अपने 6 मुकाबले में से सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 4 मैचों में हार का सामना किया है.
यह भी पढ़ें: Babar Azam: 'बाबर आजम की आलोचना करने वालों सुधर जाओ', क्रिकेटर के समर्थन में किसने दिया ऐसा बयान?
यह भी पढ़ें: Champions Trophy के बाद IPL 2025 से भी बाहर धाकड़ ऑलराउंडर, SRH को लगा झटका, वियान मुल्डर होंगे रिप्लेसमेंट
यह भी पढ़ें: Mohammed Shami: ICC के इस फैसले से खुश नहीं हैं मोहम्मद शमी! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले कर दी ये मांग